WWE Superstar Spectacle के लिए John Cena के बड़े मैच का हुआ ऐलान, विश्व चैंपियन के साथ मिलकर मचाएंगे बवाल
WWE Superstar Spectacle का हर एक रेसलिंग फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
WWE छह साल बाद 8 सितंबर को भारत में एक भव्य लाइव इवेंट की मेजबानी करेगा। आखिरी बार साल 2017 में WWE ने भारत में एक लाइव इवेंट मुंबई में आयोजित किया था। चूंकि WWE इतने लंबे समय के बाद भारत लौट रहा है, इसलिए इस शो को लेकर काफी उम्मीदें हैं। वहीं जब से पता चला है कि 16 बार के विश्व चैंपियन सहित कई विश्व चैंपियन भारत का दौरा करेंगे, तब से फैंस की उम्मीदें न सिर्फ इस शो के लिए बल्कि WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना (John Cena) को लाइव देखने के लिए और भी बढ़ गई है।
हालांकि इस शो में बहुत सारे सितारे शामिल होंगे, लेकिन WWE ने अभी तक सिर्फ दो मैच कार्ड जारी किए हैं। बता दें अभी हाल ही में ‘मॉडर्न डे महाराजा’ और पूर्व विश्व चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) ने पहले मैच का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन सैमी जेन और केविन ओवेन्स पहली बार भारत में अपने घरेलू खिलाड़ियों इंडस शेर (Indus Sher) के खिलाफ अपने टैग टाइटल का बचाव करते हुए नजर आएंगे। इस बीच एक और बड़े मैच का ऐलान WWE ने कर दिया है।
Superstar Spectacle के दूसरे मैच में, John Cena और Seth Rollins एक टैग टीम मैच का होंगे हिस्सा
बता दें WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो भारत में होने जा रहे सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) 2023 का न सिर्फ हिस्सा होंगे, बल्कि वहां मैच भी लड़ेंगे। जिसके बाद अब WWE ने Superstar Spectacle के लिए जॉन सीना के धमाकेदार मुकाबले की घोषणा कर दी है। बता दें, जॉन सीना इस इवेंट में मौजूदा WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं।
इस टैग टीम मैच में जॉन सीना और सैथ रॉलिंस की धमाकेदार जोड़ी का इम्पीरियम (Imperium) के दो सदस्य लुडविग काइजर और जियोवानी विंची से आमना-सामना होगा। एक तरफ जहां दो विश्व चैंपियन की जोड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा IC चैंपियन गुंथर के दो चेले होंगे। जिस वजह से साफ-साफ देखा जा सकता है कि इस मैच में सीना और रॉलिंस का पलड़ा भारी है और वो आसानी से ये मैच जीत जाएंगे। वहीं अगर लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को यह मैच जीतना है तो उन्हें अपने लीडर और IC चैंपियन गुंथर के मदद की जरूरत पड़ेगी।
वहीं इस समय संभावना ये है कि IC चैंपियन गुंथर (Gunther) भी WWE Superstar Spectacle 2023 में मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि गुंथर भारत में होने जा रहे इस लाइव इवेंट में किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
ये WWE सुपरस्टार्स हो रहे हैं इस इवेंट में शामिल
भारत में लाइव इवेंट से कुछ हफ्ते दूर, WWE ने शो के लिए कुछ चुनिंदा रेसलर्स का विज्ञापन जारी किया है, जिनमें 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना, विश्व हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिन्स, महिला विश्व चैंपियन रिया रिप्ले, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर, WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी जैन और केविन ओवेंस, जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर, नताल्या, बैकी लिंच, वीर, सांघा, मैट रिडल, लुडविग कैसर और कई अन्य सुपरस्टार्स शामिल हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार