WWE में साल 2023 में लड़े गए अब तक के सबसे बढ़िया मुकाबले
(Courtesy : WWE)
इस साल WWE में हमें कुछ रोमांचक और शानदार झड़पें देखने को मिली हैं।
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया एक रोमांचक और उत्साहित करने वाला क्षेत्र है जहां हाई फ्लाइंग मूव्स, स्टोरीलाइन कहने की क्षमता और मनोरंजन का अनोखा संगम होता है। वैसे तो WWE के इतिहास में कई सर्वश्रेष्ठ और ऑल टाइम बेस्ट मैचों की सूची है, लेकिन अगर हम सिर्फ 2023 की बात करे तो इस वर्ष की शुरुआत में ही कुछ शानदार और जबरदस्त मैच में देखने को मिले थे। इन सभी मैचो ने प्रशंसकों को इतना उत्साहित और रोमांचित किया था, कि वो अपनी सीटों के किनारे पर खड़े हो गए थे। तो आइए 2023 के अब तक के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ WWE मैचों के ऊपर एक बार नजर डालें।
10. Gunther बनाम Kevin Owens (मंडे नाइट रॉ 5/6/23)
इस सूची में गुंथर और केविन ओवेंस का मैच भी शामिल है, जिसमें दो बढ़िया रेसलर्स ने रिंग में अपना बेस्ट दिया था। इस मैच ने गुंथर की अविश्वसनीय क्षमता और ओवेन्स की दृढ़ता को प्रदर्शित किया था, जिससे प्रशंसक इस शानदार मुकाबले के लिए काफी उत्साहित दिखे थे।
9. Kevin Owens और Sami Zayn बनाम Roman Reigns और Solo Sikoa (WWE नाइट ऑफ चैंपियंस 2023)
टीम वर्क, भरपूर ड्रामा और अहंकार के टकराव ने इस टैग टीम मैच को परिभाषित किया। केविन ओवेंस और सैमी जैन की केमिस्ट्री वाली जोड़ी ने फैंस को अपने कौशल से बहुत प्रभावित किया, जब उन्होंने ‘ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस और होनहार सोलो सिकोआ को कड़ी टक्कर दी। इस मैच के उतार-चढ़ाव ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अंत तक रोमांच और कुछ आश्चर्यचकित पलों ने मैच को शानदार बना दिया।
8. Dragon Lee बनाम JD McDonagh (NXT 2/5/2023)
NXT हमेशा से कुछ सबसे बढ़िया मैच देता है, जिसका एक उदाहरण ड्रैगन ली और जेडी मैकडोनाघ के बीच का मुकाबला था। जिसमें फैंस को रोमांच और भरपूर मनोरंजन मिला था। इस मैच में हमें हाई फ्लाइंग मूव्स और तकनीकी कौशल का एक लुभावनी प्रदर्शन देखने को मिला था। साथ ही इस मैच ने NXT में प्रतिभा की गहराई को उजागर किया और प्रशंसकों को और अधिक उत्साहित किया।
7. Bad Bunny बनाम Damian Priest (WWE बैकलैश 2023)
जब संगीत जगत के बड़े स्टार बैड बन्नी वर्गाकार रिंग के अंदर कदम रखते हैं, तो फैंस की उम्मीदें अधिक होती हैं। फैंस को हमेशा उनसे कुछ बढ़िया प्रदर्शन की अपेक्षा होती है, और वो हर बार अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस बार भी उन्होंने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, साथ ही प्रीस्ट ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। जिसके चलते ये एक बढ़िया मैच हो गया।
6. Austin Theory बनाम Bronson Reed बनाम Damian Priest बनाम Johnny Gargano बनाम Montez Ford बनाम Seth Rollins (एलिमिनेशन चैंबर 2023)
एलिमिनेशन चैंबर में हमेशा से कुछ सबसे बढ़िया मैच देखने को मिलते हैं, जिसमें छह रेसलर्स एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखते हैं। इस बार भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जिसमें कंपनी के कुछ बढ़िया रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
5. Axiom बनाम Dragon Lee बनाम Ilja Dragunov बनाम JD McDonagh बनाम Wes Lee (WWE एनएक्सटी स्टैंड एंड डिलीवर 2023)
WWE NXT का “स्टैंड एंड डिलीवर” इवेंट बड़ी संख्या में आयोजित किया गया था, और यह मल्टी-मैन मैच काफी असाधारण था। एक्सिओम, ड्रैगन ली, इल्जा ड्रैगुनोव, जेडी मैकडोनाघ और वेस ली ने अपनी कौशल और जुनून का प्रदर्शन करते हुए रिंग में अपना संपूर्ण बेस्ट दिया था। यह मैच WWE के रोस्टर के भविष्य का एक प्रमाण थी, जिससे ये पता चल गया था कि आने वाले समय में इस कंपनी को बेहतरीन रेसलर मिलने वाले हैं।
4. Charlotte Flair बनाम Rhea Ripley (WrestleMania 39 नाइट 2)
WrestleMania 39 में हमें विमेंस डिवीजन के दो सबसे मजबूत और बढ़िया विमेंस रेसलर्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ले ने अपना ए-गेम दिखाया और फैंस को अपने हाई फ्लाइंग मूव्स और इन रिंग कौशल के साथ काफी प्रभावित किया। जिसके चलते सभी फैंस उनके प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए थे।
3. Dijak बनाम Ilja Dragunov (NXT बैटलग्राउंड 2023)
NXT बैटलग्राउंड ने हमें काफी समय तक याद रखने वाला एक शानदार मैच दिया। क्योंकि डिजाक और इल्जा ड्रैगुनोव वर्चस्व की लड़ाई में आमने-सामने थे। इस मैच में एक-दूसरे के प्रति जोश और आपसी टकराव ने इस मुकाबले को एक क्लासिक मैच बना दिया था। प्रशंसकों ने इस मैच की भरपूर प्रशंसा की थी, जिसके चलते इस मैच को इस सूची में जगह मिली है।
2.The Usos बनाम Kevin Owens और Sami Zayn (WrestleMania 39 नाइट 1)
WrestleMania 39 की पहली रात में एक टैग टीम शोडाउन दिखाया गया जिसने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। इस मैच में द उसोज ने केविन ओवेंस और सैमी जेन की मजबूत जोड़ी के खिलाफ अपने खिताब का बचाव किया। टीमों के बीच की केमिस्ट्री और हाई-स्टेक ड्रामा ने इस मैच को भव्य आयोजन का एक असाधारण क्षण बना दिया था।
1. Drew McIntyre बनाम Sheamus बनाम Gunther (WrestleMania 39 नाइट 2)
हमारी सूची में सबसे ऊपर एक ट्रिपल-थ्रेट मैच है, जो WWE के तीन बेहतरीन सुपरस्टार्स के बीच हुआ था। इस मैच में जुनून, रोमांच और मनोरंजन का डबल डोज था, बता दें ये मैच ड्रू मैकइंटायर, शेमस और गुंथर के बीच हुआ था, जिसमें अंत में जीत गुंथर की हुई थी। लेकिन पूरे मैच में ही तीनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी, इसके साथ ही WrestleMania की प्रतिष्ठा और भव्यता को बरकरार रखा था। जिस वजह से इस मैच ने नंबर 1 की जगह दर्ज की है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा