तीन WWE सुपरस्टार जिनके खिलाफ John Cena लड़ सकते हैं Superstar Spectacle में
ये John Cena का पहला भारत दौरा होगा।
WWE इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक, जॉन सीना (John Cena) लंबे समय के बाद कंपनी में वापसी करने वाले हैं और WWE ने उनकी आगामी उपस्थिति की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बता दें यूनाइटेड किंगडम में मनी इन द बैंक में अपनी आश्चर्यजनक उपस्थिति के बाद सीना 1 सितंबर, 2023 को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में लौटेंगे। इसके अलावा यह भी पुष्टि हो गई है कि 16 बार के चैंपियन 8 सितंबर, 2023 को न सिर्फ सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) में आएंगे, बल्कि इन रिंग एक्शन में भी नजर आएंगे।
तो चलिए हम आपको बताते हैं उन तीन संभावित सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ भारत में अपने पहले मैच में सीना का सामना हो सकता है।
इन सुपरस्टार्स के खिलाफ भिड़ सकते हैं John Cena
3. John Cena बनाम Jinder Chahal
WWE के भारत दौरे पर, कई WWE सुपरस्टार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जिस वजह से संभावनाओं को देखते हुए, जिंदर महल WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल में जॉन सीना के प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। चूंकि जिंदर महल ने हाल के दिनों में रेसलिंग नहीं लड़ी है, इसलिए भारत में सीना के खिलाफ उनका मैच उनके करियर की शानदार शुरुआत हो सकता है। बता दें इन दोनों के बीच में पहले भी राइवलरी चल चुकी है, दोनों के बीच आखिरी बार मुकाबला 2017 में हुआ था, उस वक्त जिंदर WWE चैंपियन थे।
अगर इनका मैच हुआ तो फैंस इस मैच को काफी पसंद करेंगे, क्योंकि एक तरफ WWE के ऑल टाइम सबसे बढ़िया रेसलर होंगे, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के मौजूदा सबसे बढ़िया रेसलर होंगे।
2. John Cena बनाम Grayson Waller
जॉन सीना ने यूनाइटेड किंगडम में मनी इन द बैंक में वापसी की और WWE यूनिवर्स को आश्चर्यचकित कर दिया। जहां ग्रेसन वॉलर ने सीना के सेगमेंट में दखल डाला और उनकी जमकर बेइज्जती की, इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने सीना पर पीछे से हमला कर दिया। हालांकि सीना ने पलटवार किया और एक शानदार ‘AA’ मूव देकर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया।
चूंकि पिछले कुछ समय में हमने वालर को इस इंडस्ट्री के दिग्गज रेसलर्स का अपमान करते हुए देखा है, ऐसे में हमें सीना और वॉलर का मैच देखने को मिल सकता है। जहां सीना अपने अपमान का बदला भी उनसे ले लेंगे।
1. John Cena बनाम LA Knight
एक तरफ जहां जॉन सीना WWE के ऑल टाइम सबसे पसंदीदा रेसलर्स में से एक हैं, वहीं दूसरी तरफ एलए नाइट को पिछले कुछ समय में WWE फैंस से बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान मिला है। इन दोनों की ही लोकप्रियता फैंस के बीच काफी ज्यादा है और दोनों को ही मैच के दौरान फैंस का जमकर समर्थन मिलता है। ऐसे में अगर इनके बीच मैच होता है तो फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिलेगी और वो इस मैच का काफी ज्यादा लुत्फ उठाएंगे।
WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John Cena
John Cena आखिरी बार WWE में Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान दिखाई दिए थे। यहां भी उन्होंने अपनी चौंकाने वाली वापसी से सभी फैंस को हैरान कर दिया था, और सभी उनकी वापसी से बहुत खुश नजर आए थे। उनके सेगमेंट के दौरान ग्रेसन वॉलर ने दखल दिया था, और उनकी बेइज्जती करने का प्रयास किया था। इसके बाद जब सीना ने उन्हें कड़ा जवाब दिया था, उस समय वॉलर ने सीना पर अटैक भी किया था।
लेकिन अंत में सीना ने ग्रेसन पर AA लगाकर फैंस को खुश कर दिया था। आपको बता दें कि John Cena का WWE में आखिरी मैच इसी साल WrestleMania में हुआ था। यहां उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया थ। हालांकि थ्योरी ने चीटिंग के जरिए सीना पर जीत हासिल की थी और उनका चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद सीना SmackDown के जरिए क्या ऐलान करते हैं, साथ ही कौन उनका भारत दौरे में प्रतिद्वंदी होगा इस बात का खुलासा होना भी अभी बाकी है। भारतीय फैंस भी अब 8 सितंबर को होने वाले Superstar Spectacle के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। वहीं 2017 के बाद यह WWE का भारत में होने वाला यह पहला इवेंट है और सीना की वापसी के साथ ही यह शो काफी ज्यादा खास हो गया है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक