CM Punk को AEW ने कहा अलविदा, AEW के मालिक ने उन्हें कंपनी से निकालने के बड़े कारण का किया खुलासा

पंक प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के दिग्गज रेसलर्स में से एक हैं।
रियल वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) कथित तौर पर लंदन के वेम्बली स्टेडियम में AEW ऑल इन में बैकस्टेज टकराव में शामिल थे। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि सीएम पंक और जैक पेरी AEW ऑल इन में बैकस्टेज टकराव में शामिल थे, जो सीएम पंक और समोआ जो के बीच मैच से कुछ क्षण पहले हुआ था।
बाद में बैकस्टेज रिपोर्टों ने पुष्टि की कि जैक पेरी और सीएम पंक दोनों को जांच के बाद AEW से निलंबित कर दिया गया था। जिसके कारण पंक अपने गृह नगर शिकागो में चल रहे तीन महत्वपूर्ण इवेंट्स में शामिल होने से चूक गए। बता दें अब AEW और टोनी खान ने AEW के अगले बड़े इवेंट ऑल आउट से पहले एक बड़ा और चौकाने वाला ऐलान किया है।
AEW ऑल इन के बाद सीएम पंक के बैकस्टेज कंपनी के कई मेंबर्स के साथ झड़प की खबरें सामने आई थी। इन सब की शुरुआत तब हुई जब जैक पेरी ने AEW ऑल इन के दौरान सीएम पंक पर निशाना साधा था। इसके बाद उनके बीच मामला काफी खराब हो गया था। एक रिपोर्ट की माने तो टोनी खान भी इस झड़प में फंस गए थे और सीएम पंक ने उन पर हमला करने की भी कोशिश की थी।
AEW ने अब अपने ऑफिशियल हैंडल पर टोनी खान की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस ऑफिशियल स्टेटमेंट के हिसाब से सीएम पंक को अब AEW से बाहर कर दिया गया है। यही नहीं, सीएम पंक को AEW के ऑफिशियल रोस्टर पेज से भी हटा दिया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सीएम पंक का अगला कदम क्या होने वाला है और वो प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में एक्टिव रहते हैं या नहीं।
CM Punk को AEW ने दिखाया बाहर का रास्ता
2 सितंबर 2023 को, ऑल एलीट रेसलिंग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था "ऑल एलीट रेसलिंग और टोनी खान का बयान"।
बयान में बताया गया, "ऑल एलीट रेसलिंग ने फिलिप ब्रूक्स (सीएम पंक) और AEW के बीच रेसलिंग और रोजगार कॉन्ट्रैक्ट को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। समाप्ति की पुष्टि आज AEW के सीईओ, महाप्रबंधक और क्रिएटिव प्रमुख टोनी खान ने की।"
टोनी खान ने बताया CM Punk को AEW से निकालने का कारण
“फिलिप ब्रूक्स (CM Punk) ने AEW में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मैं उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा की मैं बैकस्टेज के तमाम अहम लोगों को जोखिम में नहीं डालना चाहता हूं, जिनका इस शो की सफलता के पीछे बड़ा हाथ है। खान ने यह भी बताया कि उनके जीवन पर भी रिस्क था। ऑल इन के बाद लीगल टीम ने उन्हें पंक को रिलीज करने का सुझाव दिया और उन्होंने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पंक को निकालने का फैसला किया।”
AEW से निकाले जाने के बाद सीएम पंक के लिए आगे क्या है? क्या वह एक बार फिर प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास लेंगे? या फिर वह WWE में वापसी करेंगे? टिप्पणियों में अपने विचारों को हमारे साथ साझा करें।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल