IND vs SL Asia Cup 2023 Final: Dream11 Predictions, Fantasy Predictions, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

IND vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सुपर 4 स्टेज में 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बता दें कि, आखिरी बार जब 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था तब भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। इसके अलावा, पिछले साल टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी थी।
IND vs SL : फैंटेसी टिप्स:
इस दोनों टीमों ने वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 166 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 97 जबकि श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। हालांकि, पिछले 10 मुकाबलों में से श्रीलंका को भारत के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। रविवार को यहां इन दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
भारत की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज यानी रोहित शर्मा और शुभमन गिल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी, जबकि मध्य क्रम में विराट कोहली, केएल राहुल और ईशान किशन भी अच्छे लय में हैं। उनके अलावा, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा से गेंद एवं बल्ले दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर सारा दारोमदार होगा। आप अपनी फैंटेसी टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को रखकर बड़ी रकम जीत सकते हैं।
इसके अलावा, श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस अच्छे फॉर्म में हैं। उनके अलावा, चरिथ असलंका भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। अन्य विकल्पों में लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे और ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा आपकी फैंटेसी टीम में ढेरों अंक दिलाने में मदद कर सकते हैं। चूंकि कोलंबो की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है तो अच्छे ऑलराउंडर का चयन करना बहुत ही जरूरी है।
IND vs SL: मैच डिटेल्स
मैच: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2023 का फाइनल मैच
मैच की तारीख: 17 सितम्बर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे
स्थान: आर० प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
IND vs SL: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की 45% संभावना है। इसके अलावा, तापमान की बात करें तो वह 29.1℃ के आसपास रहेगा और नमी 75% तक रहेगी।
IND vs SL: पिच रिपोर्ट
कोलंबो की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है, लेकिन यह तेज गेंदबाजों के लिए भी अच्छी खासी मददगार है। यहां पर खेले गए पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो इसमें 92 विकेट (57%) स्पिन गेंदबाजों के नाम और 69 विकेट (43%) तेज गेंदबाजों के नाम दर्ज हैं। इस पिच पर पर लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता है।
यहाँ खेले गए 76 वनडे मैचों में 53% मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जब से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38% मैचों में जीत मिली है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 232 और दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 184 है।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान ?
कप्तान: आप अपने फैंटेसी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकते हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 92 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं। वह यहां बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की उम्मीद कर रहे होंगे। उनके अलावा, विराट कोहली को भी कप्तान बनाया जा सकता है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर शतक जड़ा था।
उप-कप्तान: आप अपनी फैंटेसी टीम में धनंजय डी सिल्वा को उप-कप्तान बना सकते हैं। उनके अलावा चरिथ असलंका या दुनिथ वेल्लालगे भी उप-कप्तान के रुप में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
IND vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालगे, सहान अराछिगे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
मैच की Dream 11:
विकेटकीपर - Kusal Mendis, KL Rahul
बल्लेबाज - Rohit Sharma, Virat Kohli, Shubman Gill, Pathum Nissanka
ऑलराउंडर - Dananjaya de Silva, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja
गेंदबाज - Mohammad Siraj, Matheesha Pathirana
कप्तान की पहली पसंद: Hardik Pandya || कप्तान की दूसरी पसंद : Virat Kohli
उप-कप्तान पहली पसंद: Dhananjaya De Silva || उप-कप्तान दूसरी पसंद : Charith Asalanka
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)