Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs PAK Asia Cup मैच 3: क्या रोहित की सेना भारतीयों को दिला पाएगी जश्न मनाने का मौका?

Published at :September 2, 2023 at 1:13 AM
Modified at :September 2, 2023 at 1:13 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


भारतीय टीम की निगाहें जीत से शुरुआत करने पर।

Asia Cup 2023 का तीसरा मुकाबला Ind vs Pak के बीच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी, जबकि भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला होगा। बता दें कि, पाकिस्तान टीम के इससे पहले मुल्तान में एक मुकाबला खेल चुकी है।

अपनी पिछली हारों का बदला लेना चाहेगी पाकिस्तान:

यदि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 3 वनडे मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान को सभी तीनों मैचों में मुंह की खानी पड़ी है। हालांकि, यदि पिछले 10 वनडे मुकाबले की बात करें तो उसमें भारत को साथ और पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। पिछली बार 2018 में जब वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था तब भी भारत को दोनों मैचों में जीत हासिल हुई थी।

पिछली बार जब वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीम में आमने-सामने हुई थी तब भी भारत को जीत हासिल हुई थी। अब पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल करके अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी।

टीम विवरण:

भारत:

भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। इसके साथ ही साथ टीम में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव जैसे मझे हुए खिलाड़ी भी मौजूद हैं। हालांकि, केएल राहुल पूरी तरह से रिकवर ना हो पाने के चलते ईशान किशन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, जिनका वेस्टइंडीज दौरा काफी अच्छा गुजरा था और वह वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

पाकिस्तान:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनकी टीम के लिए रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रनों की शानदार पारी खेली थी जो एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इसके अलावा, उनके पास टॉप ऑर्डर में फखर ज़मान और इमाम उल हक जैसे बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। ऑलराउंडर के तौर पर मोहम्मद नवाज और शादाब खान भी अच्छे लय में हैं, जबकि इफ्तिखार अहमद ने भी पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर अपना लोहा मनवाया था।

IND vs PAK: मैच डिटेल्स

मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023 का मैच 3

मैच की तारीख: 02 सितम्बर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे

स्थान: पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले

IND vs PAK: मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान 100% बारिश की संभावना है। इसके अलावा, तापमान की बात करें तो वह 27.4℃ के आसपास रहेगा और नमी 75% तक रहेगी। इतना ही नहीं, हवा की रफ्तार 14 किमी/घंटे के आसपास रहेगी।

IND vs PAK: पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है। जिस तरह से यह पूर्वानुमान है कि बारिश की पूरी-पूरी संभावना है तो उसके चलते आउटफील्ड भी धीमा हो जाएगा जिसके चलते गेंदबाजों को अच्छा खासा फायदा मिलेगा। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 247 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 201 है।

IND vs PAK: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविन्द्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

Latest News
Advertisement