Asian Games 2018: जब ईरान ने भारत को कबड्डी फाइनल में हराकर तोड़ा था करोड़ों फैंस का दिल
भारतीय टीम पिछली बार गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई थी।
कबड्डी की बात जब आती है तो इस खेल में भारतीय टीम के लिए दूर-दूर तक कोई चुनौती नजर नहीं आती है। ईरान के अलावा बाकी देश उस तरह से टीम इंडिया को टक्कर नहीं दे पाते हैं और भारतीय टीम आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेती है। कबड्डी फैंस को भी तभी मजा आता है जब भारत और ईरान की टक्कर होती है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त प्लेयर्स मौजूद हैं।
ईरान की टीम लगातार प्रो कबड्डी लीग में भी खेलती है और इसी वजह से उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की कमियों और खूबियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। अभी तक भारतीय टीम ने कबड्डी के कई वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में मेडल जीते हैं।
जब Asian Games 2018 का आगाज हुआ था तो उसमें टीम इंडिया को हॉट फेवरिट माना जा रहा था। कबड्डी में भारतीय फैंस गोल्ड मेडल पक्का मानकर चल रहे थे। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और ईरान ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराकर स्वर्ण पदक की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया था। भारतीय टीम को उस एडिशन में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा था। एशियन गेम्स का आगाज एक बार फिर से होने वाला है लेकिन उससे पहले हम आपको पांच साल पहले लिए चलते हैं और बताते हैं कि उस एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम के साथ क्या हुआ था।
2018 के एशियन गेम्स की भारतीय कबड्डी टीम
Asian Games 2018 में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। टीम में बेहतरीन रेडर्स और डिफेंडर्स की फौज थी। अगर रेडिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, राहुल चौधरी और दीपक हूडा जैसे दिग्गज थे। इसके अलावा डिफेंस में संदीप नरवाल, गिरीश एर्नाक, मोहित छिल्लर, राजू लाल चौधरी और मल्लेश गंगाधरी थे। मनिंदर सिंह और अमित नागर को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ले जाया गया था। इनमें से कई खिलाड़ियों का उस वक्त काफी बड़ा नाम था और इसी वजह से जब ईरान से टीम इंडिया हारी थी तो सबको काफी हैरानी हुई थी।
Asian Games 2018 में भारतीय टीम के मैच और उनका रिजल्ट
भारतीय टीम ने Asian Games 2018 में लीग स्टेज में कुल मिलाकर चार मुकाबले खेले थे और इस दौरान तीन मैचों में उन्होंने जीत हासिल की थी और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ग्रुप ए में थी और इस ग्रुप में तीन जीत के साथ वो दूसरे पायदान पर रहे थे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं साउथ कोरिया ने चार मैचों में चार जीत के साथ ग्रुप टॉप किया था। आइए जानते हैं भारतीय टीम ने किन-किन टीमों के खिलाफ मुकाबला खेला था और उनका रिजल्ट क्या रहा था।
इंडिया vs बांग्लादेश - भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला था और इस मैच को भारतीय टीम ने 50-21 के बड़े अंतर से जीता था।
इंडिया vs श्रीलंका - इस मैच में भी भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 44-28 के बड़े अंतर से हराया था।
इंडिया vs साउथ कोरिया - 20 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ कोरिया के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। भारतीय टीम से अपेक्षाकृत कमजोर मानी जा रही साउथ कोरिया ने टीम इंडिया को 24-23 से हरा दिया था और रोमांचक जीत दर्ज की थी।
इंडिया vs थाइलैंड - 21 अगस्त को थाइलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी की। इस मैच को भारत ने 46-29 के बड़े अंतर से जीता था।
भारत vs ईरान सेमीफाइनल मैच
भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के साथ हुआ और इस मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। ईरान ने भारत को 27-18 से हरा दिया और टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाई। ये पहली बार था जब भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई। अजय ठाकुर, रोहित कुमार और परदीप नरवाल जैसे दिग्गज इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात