Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Asian Games 2022 के लिए ईरान की कबड्डी टीम का ऐलान, PKL के कई सितारे शामिल

Published at :September 14, 2023 at 10:39 PM
Modified at :September 14, 2023 at 10:39 PM
Post Featured

Rahul Gupta


ईरान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Asian Games 2022 के लिए ईरान की कबड्डी टीम का ऐलान हो गया है। कुल मिलाकर 12 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है जिसमें फजल अत्राचली समेत पीकेएल के कई बड़े स्टार प्लेयर शामिल हैं। जिन-जिन प्लेयर्स ने प्रो कबड्डी लीग में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है उनको टीम में जगह दी गई है। ईरान की टीम को देखकर लग रहा है कि उनकी टीम काफी बेहतरीन लग रही है।

फजल अत्राचली को टीम में शामिल किया गया है और वो इस टीम के सबसे बड़े चेहरे हैं। फजल अत्राचली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं मोहम्मदरेजा शार्दलू को भी टीम में जगह दी गई है जिन्होंने पिछले दो सीजन से पीकेएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबीबख्श को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा मिलाद जाबरी और हामिद नादेर को भी टीम में शामिल किया गया है।

एशियन गेम्स के लिए ईरान की पूरी टीम इस प्रकार है

फजल अत्राचली, मोहम्मद नबीबख्श, मोहम्मदरेजा शार्दलू, आमिरहुसैन बास्तामी, रीजा मीर बाघेरी, अली रेजा, आमिर जफरदानेश, काजेम नासेर, मोईन शफाकी, मोहम्मद रजा कबुद्राहन्गी, मिलाद जब्बारी और हामिद नादेर।

आपको बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन इस बार सितंबर में चीन में होगा। ईरान ने पिछली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने भारतीय टीम के गोल्ड मेडल जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था। ईरान ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मात दी थी और इसके बाद फाइनल में साउथ कोरिया को 26-16 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस बार भी ईरान की टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी ईरान की टीम एशियन गेम्स में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहेगी। टीम के पास कई ऐसे दिग्गज प्लेयर हैं जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।

Latest News
Advertisement