World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में भारत से खेलेगा।
जैसे-जैसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के दिन करीब आ रही हैं, ठीक वैसे-वैसे क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह और अधिक बढ़ता जा रहा है। यह पहली बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी अकेले करेगा, इसलिए भारत ने भी मेगा इवेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। जैसा की आप जानते हैं, 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए कुल 10 टीमें आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे, इनमें पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शामिल है, जो इस बार खिताब जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक है। हालांकि इस बड़े आयोजन में प्रवेश करने से ठीक पहले 28 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, उन्होंने चोटिल एश्टन एगर की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है, इसके अलावा बाकी टीम में और कोई बदलाव नहीं है। ये टीम ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टीम है जो विश्व कप में मैदान पर उतरेगी।
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का सफर 8 अक्टूबर को शुरू होगा, जब वे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेजबान देश भारत से भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मेगा इवेंट में एक महत्वपूर्ण फायदा है, और वो ये कि उनके ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय पिचों और परिस्थितियों से अच्छी तरह से परिचित हैं, जिसका मुख्य कारण IPL में उनकी भागीदारी है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम को हल्के में आंकना गलत होगा, भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए मैच जीता और अपना दम दिखाया।
6 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विश्व कप टीम का किया था ऐलान
गौरतलब है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर को ही विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी उन्होंने हर डिपार्टमेंट में सभी मजबूत खिलाड़ियों को शामिल किया था और उनकी इस मजबूत लाइन-अप का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि प्रतिभाशाली पैट कमिंस करते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में इस बार ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो उनकी 2015 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे।
जैसे, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ मिशेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, और मिशेल स्टार्क। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभव की कमी नहीं है, इसलिए वो विश्व विजेता बनने के बड़े दावेदार हैं। विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से हार गया, लेकिन वे निश्चित रूप से 19 नवंबर 2023 को रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी उठाना चाहेंगे।
World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.