Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

BAN vs AFG: Asia Cup में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से दी मात, मैच जीतकर सुपर-4 की रेस में बरकरार

Published at :September 4, 2023 at 4:54 AM
Modified at :September 4, 2023 at 4:54 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो की शतक के बदौलत बांग्लादेश को इस अहम मुकाबले में जीत नसीब हुई।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) को 89 रन से हरा दिया। कराची के नेशनल स्टेडियम में रविवार (3 सितंबर) को मिली इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी में बांग्लादेश का खाता खुल गया है। बता दें अपने दोनों लीग मैच खेलने के बाद बांग्लादेश के पास अब दो अंक हो गए हैं, और अभी भी उनके सुपर-4 में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान को पहले ही मैच में हार मिली है। उसे अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

बांग्लादेश ने हासिल की बड़ी जीत

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर ग्रुप-बी में बड़ी जीत हासिल की है। इस जीते के चलते अब उनके सुपर-4 में जाने की उम्मीदें कायम हैं, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है। अब अफगानिस्तान को अपना आखिरी लीग मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इसी मैच से तय होगा कि ग्रुप-बी से सुपर-4 में कौन सी टीमें जाती हैं। श्रीलंका के एक मैच में दो अंक हैं।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी पूरी टीम ने इस फैसले को सही बिल्कुल सही साबित किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पूरे 50 ओवर खेलकर पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 75 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। रहमत शाह ने 33 रन बनाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। वहीं हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज के हाथ 1-1 सफलता लगी।

BAN vs AFG:  मेहदी-नजमुल ने शतक बनाया

मेहदी हसन मिराज ने नजुमुल हुसैन शान्तो के साथ मिलकर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी साझेदारी से बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मिराज और शान्तो ने तीसरे विकेट के लिए 194 से अधिक रनों की बड़ी साझेदारी की। दुर्भाग्य से, मेहदी को रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा क्योंकि स्ट्रोक खेलते समय उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी। वहीं विकेट पर 42 ओवर बिताने के दौरान वह पसीने से लथपथ भी दिखे। मेहदी को नियमित सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तमीम इकबाल की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने के लिए कहा गया था।

स्पिन ऑलराउंडर मिराज ने अपनी पारी में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मिराज की पारी और नजमुल हुसैन शान्तो के साथ उनकी साझेदारी के बाद बांग्लादेशी प्रशंसक बिल्कुल रोमांचित थे। उन्होंने अपनी साझेदारी के दौरान स्कोरिंग रेट को ऊंचा रखा और बीच के ओवरों में अफगानिस्तानी स्पिनरों को कोई दबाव नहीं बनाने दिया। नजमुल हुसैन ने भी एशिया कप में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और अपना दूसरा वनडे शतक बनाया।

Latest News
Advertisement