टॉप 10 बल्लेबाज जिनके नाम है World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

इन बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विश्व कप की शोभा और अधिक बढ़ाई है।
क्रिकेट कप का 13वां संस्करण (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होने वाला है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को खेला जाएगा। राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुक़ाबले खेले जाएंगे और इसमें कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिनके नाम 5 या उससे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस आईसीसी इवेंट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज वर्तमान समय मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते हुए देखा जा सकता है। नीचे हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़े हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज जिनके नाम World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा शतक हैं:
10. Mahela Jayawerdene - 4 शतक:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने 1999 से लेकर 2015 तक कुल 40 वर्ल्ड कप मैच खेले और 34 पारियों में 1100 रन बनाए। इन शतकों के अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े थे।
9. Tilakratne Dilshan - 4 शतक:

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 2007 से लेकर 2015 तक के अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 4 शतक लगाए थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 27 वर्ल्ड कप मैच खेले और 1122 रन बनाए। उनके नाम 4 शतकों के अलावा 4 अर्धशतक भी दर्ज है।
8. Mark Vaugh - 4:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज मार्क वॉ ने 1992 से लेकर 1999 तक कुल 22 वर्ल्ड कप मैच खेले और 1004 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 4 शानदार शतक और 4 अर्धशतक निकले थे।
7. AB De Villiers - 4 शतक:

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स भी वर्ल्ड कप इतिहास में 4 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2007 से लेकर 2015 तक 23 वर्ल्ड कप मैच खेले थे और 1207 रन बनाए थे। डी विलियर्स वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
6. Sourav Ganguly - 4 शतक:

भारत के पूर्व कप्तान एवं बेहतरीन बाएँ हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने 1999 से लेकर 2007 तक 21 वर्ल्ड कप मैच खेले और 1006रन बनाए। यह भी बता दें कि, उनके नाम 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
5. Ricky Ponting - 5 शतक:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में टीम को 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप चैम्पियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने इस आईसीसी इवेंट में कुल 5 शतक लगाए हैं। पोंटिंग ने 1996 से लेकर 2011 तक के अपने वर्ल्ड कप करियर में 46 मैचों की 42 पारियों में कुल 1743 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उनके नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
4. Kumar Sangakkara - 5 शतक:

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वर्ल्ड कप में कुल 5 शतक जड़े हैं। उन्होंने 2003 से लेकर 2015 तक के वर्ल्ड कप करियर में कुल 37 मैच खेले जिसकी 35 पारियों में उन्होंने 1532 रन बनाए। संगकारा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
3. Sachin Tendulkar - 6 शतक:

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसकी बराबरी 2019 में रोहित शर्मा ने की थी। यह माना जा सकता है कि इस साल रोहित उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल जाएंगे। तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 तक के अपने वर्ल्ड कप करियर में 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए थे। तेंदुलकर 2011 में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं।
2. David Warner - 6 शतक:

ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2023 के वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मौजूदा विश्व कप से पहले उन्होंने 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में कुल मिलाकर 18 मैच खेले थे, जिनमें उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे। वॉर्नर अभी तक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर थे। लेकिन 2023 विश्व कप में बैक-टू-बैक 2 शतक जड़ते ही, वह 5वें स्थान से छलांग लगाकर सीधा दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा है, इसके अलावा वॉर्नर ने विश्व कप में अपना छठा शतक लगाकर इस मामले में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
1. Rohit Sharma - 7 शतक:

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में 7 शतक दर्ज हैं। रोहत ने 2023 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप का 7वां शतक जड़ा, इस शतक के साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पछाड़ दिया। शर्मा ने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 17 मैचों में 65.20 की औसत से और 95.97 की स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान