टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके

इस सूची में सिर्फ एक सक्रिय बल्लेबाज मौजूद है।
वनडे क्रिकेट में अक्सर उन बल्लेबाजों का चयन किया जाता है जिनके अंदर क्लास होता है और वह चौका मारने की कला बेहतर तरीके से जानते हैं। इस फॉर्मेट में कई सारे बल्लेबाजों ने अंधाधुंध चौके जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1500 या उसे अधिक चौके जड़े हैं।
हालांकि, यदि वनडे फॉर्मेट में 1000 से अधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो उनमें 12 बल्लेबाजों का नाम शामिल है। इनमें से सिर्फ एक ही बल्लेबाज वर्तमान समय ममें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है और वह कोई और नहीं बल्कि इस फॉर्मेट में 13 हजार से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली हैं। आज हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाए हैं
10. Mahela Jayawerdene - 1119 चौके:
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में कुल 1119 चौके जड़े हैं। उनका वनडे करियर 1998 में शुरू हुआ था और 2015 तक चला था। इस बीच उन्होंने 448 मुकाबलों में 12650 रन भी बनाए थे।
9. Sourav Ganguly - 1122 चौके:

भारत के पूर्व कप्तान और बाएँ हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2007 तक कुल 311 वनडे मैच खेले। इस बीच उन्होंने 11363 रन बनाए और उनके बल्ले से 1122 चौके भी निकले।
8. Chris Gayle - 1128 चौके:
यूनिवर्स बॉस के नाम से दुनिया भर में मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने क्रिकेट इतिहास में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्होंने तोड़ना लगभग नामुमकिन लगता है। गेल ने अपने करियर में 301 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10480 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1128 चौके भी निकले।
7. Virender Sehwag - 1132 चौके:

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1999 से लेकर 2013 तक कुल 251 वनडे मैच खेले और 8273 रन बनाए। उस बीच वीरू के बल्ले से 1132 चौके भी निकले थे।
6. Adam Gilchrist - 1162 चौके:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में कुल 287 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 9619 रन बनाए थे और उनके बल्ले से 1162 चौके भी निकले थे। बता दें कि, गिलक्रिस्ट का वनडे करियर 1996 से लेकर 2008 तक चला था।
5. Virat Kohli - 1221 चौके*:

वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप 10 की सूची में शामिल हैं और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 279 मैच खेलते हुए कुल 1221 चौके जड़े हैं और 13027 रन बनाए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा एशिया कप 2023 में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले तक का है।
4. Ricky Ponting - 1231 चौके:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। पोंटिंग ने अपने 375 मैचों के वनडे करियर में 1231 चौके लगाए हैं। इसके साथ ही साथ उनके नाम 13704 रन भी दर्ज हैं। जल्द ही विराट कोहली उन्हें दोनों ही मामलों में पीछे छोड़ने वाले हैं।
3. Kumar Sangakkara - 1385 चौके:

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में कुल 1385 चौके लगाए हैं। उन्होंने अपना वनडे अन्तर्राष्ट्रीय करियर साल 2000 में शुरू किया था। 2015 तक के अपने करियर में उन्होंने इस फॉर्मेट में 404 मुक़ाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 14234 रन बनाए थे।
2. Sanath Jayasuriya - 1500 चौके:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 1500 चौके लगाए हैं। उन्होंने अपना वनडे करियर 1989 में शुरू किया था और वह 2011 तक इस फॉर्मेट में सक्रिय रहे। जयसूर्या ने अपने करियर में कुल 445 वनडे मैच खेले थे और 13430 रन बनाए थे।
1. Sachin Tendulkar - 2014 चौके:

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपना वनडे करियर शुरू किया था। उन्होंने 2012 तक इस फॉर्मेट में कुल 463 मुकाबले खेले और 18426 रन बनाए। वह वनडे क्रिकेट में 2014 चौकों के साथ सबसे अधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज हैं और उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS