Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

Published at :October 22, 2023 at 10:02 PM
Modified at :January 20, 2024 at 3:35 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है।

वैसे तो टी20 क्रिकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और उसमें बल्लेबाजों की सोच अधिक से अधिक छक्के लगाकर तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने की होती है। लेकिन वनडे क्रिकेट में भी कई सारे बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर रहे हैं। शाहिद अफरीदी से लेकर क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स जैसे कई सारे बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में कई सारे छक्के लगाए हैं।

इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने कई ऐसी ताबड़तोड़ पारियाँ खेली हैं, जो शायद किसी ने टी20 क्रिकेट में भी ना खेला हो। यदि वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज इस समय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है। नीचे हम आपको उन 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं

इन 10 बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के:

10. Sourav Ganguly – 190 Sixes:

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Source: Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान और बाएँ हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली ने 1992 से लेकर 2007 तक के अपने वनडे करियर में कुल 311 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 छक्के जड़े थे।

9. Sachin Tendulkar – 195 Sixes:

Sachin Tendulkar

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में 9वें स्थान पर है। हालांकि, छक्के लगाने के मामले में भले ही उनका नाम इतना नीचे हो लेकिन चौके लगाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने 1989 से लेकर 2012 तक के अपने करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले थे, जिसकी 452 पारियों में उन्होंने 195छक्के लगाए थे।

8. Brendon McCullum – 200 Sixes:

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम भी अपने समय में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर थे। उन्होंने 2002 से लेकर 2016 तक कुल 260 वनडे मुकाबले खेले, जिसकी 228 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 200 छक्के जड़े थे।

7. AB De Villiers – 204 Sixes:

AB de Villiers
AB de Villiers. (Image Source: Twitter)

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का नाम इस सूची में ना शामिल हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। डी विलियर्स ने 2005 से लेकर 2018 तक के अपने वनडे करियर में 228 मैचों की 218 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 204 छक्के लगाए थे।

6. Eoin Morgan – 220 Sixes:

2019 में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 2006 से लेकर 2022 तक कुल 248 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 230 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 220 छक्के लगाए थे।

5. MS Dhoni – 229 Sixes:

MS Dhoni
MS Dhoni. (Image Source: BCCI)

पूर्व भारतीय कप्तान एवं दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी ने कई मैचों में छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया है। उन्होंने 2004 से लेकर 2019 तक के अपने वनडे करियर में कुल 350 मुकाबले खेले, जिसकी 297 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 229 छक्के लगाए।

4. Sanath Jayasuriya – 270 Sixes:

Sanath Jayasuriya.
Sanath Jayasuriya. (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1989 में अपना वनडे करियर शुरू किया था। उन्होंने 2011 तक कुल 445 वनडे मुकाबले खेले, जिसकी 433 पारियों में उन्होंने कुल 270 छक्के जड़े।

3. Rohit Sharma – 323 Sixes*:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: AFP)

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शामिल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस समय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। 2007 में अपना वनडे करियर शुरू करने वाले रोहित ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए भारत के सेमीफाइनल मुकाबले तक 262 मैचों की 254 पारियों में कुल 323 छक्के जड़े हैं। रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

2. Chris Gayle – 331 Sixes:

Chris Gayle
Chris Gayle (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और यूनिवर्स बॉस के रूप में मशहूर क्रिस गेल लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 1999 से लेकर 2019 तक के अपने वनडे करियर में 301 मैचों की 294 पारियों में कुल 331 छक्के जड़े हैं।

1. Shahid Afridi – 351 Sixes:

Shahid Afridi
Shahid Afridi (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने 1996 से लेकर 2015 तक के अपने वनडे करियर में 398 वनडे मैचों की 364 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 351 छक्के जड़े हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement