Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 गेंदबाज जिनके नाम दर्ज है World Cup में सबसे बढ़िया गेंदबाजी आंकड़े

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :September 25, 2023 at 11:15 PM
Modified at :September 25, 2023 at 11:15 PM
Post Featured

इस सूची में मौजूद केवल दो गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय सक्रिय हैं।

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। किसी भी मैच में जीत हासिल करने के लिए गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी काफी अहम होती है। अच्छी गेंदबाजी से वह किसी भी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक सकते हैं और किसी भी स्कोर को डिफेंड करा सकते हैं।

वर्ल्ड कप इतिहास में कई सारे गेंदबाजों ने किसी एक मैच में 7-7 विकेट लेकर विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया है। किसी एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। आइए जानते हैं उन टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने किसी वर्ल्ड कप मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है

इन गेंदबाजों के नाम World Cup में सबसे बढ़िया गेंदबाजी आंकड़े दर्ज है:

10. Mitchell Starc - 6/28 vs New Zealand, Auckland (2015):

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन खर्च किए थे। इस दौरान उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे। स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड ने एक विकेट से जीत हासिल की थी।

9. Kemar Roach - 6/27 vs Netherlands, Delhi (2011):

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने वर्ल्ड कप 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 8.3 ओवरों में 27 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए थे। रोच की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड्स की टीम 115 रनों पर आलआउट हो गई थी।

8. Chaminda Vaas - 6/25 vs Bangladesh, Pietermaritzburg (2003):

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने वर्ल्ड कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ पीटरमेरिट्ज़बर्ग में खेले गए मुकाबले में 9.1 ओवरों में 25 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी। श्रीलंका को इस मुक़ाबले में 10 विकेट से जीत मिली थी।

7. Shane Bond - 6/23 vs Australia, Gqeberha (2003)

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गक़ेबरहा में खेले गए मुकाबले में 10 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम 112 के स्कोर पर आलआउट हो गई।

6. Ashish Nehra - 6/23 vs England, Durban (2003):

आशीष नेहरा वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में 10 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 250 रन बनाए थे और उन्हें 82 रनों से जीत मिली थी।

5. Garry Gilmour - 6/14 vs England, Leeds (1975):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गैरी गिल्मर ने वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले में 12 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 93 रनों पर आलआउट हो गई थी। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

4. Winston Davis - 7/51 vs Australia, Leeds (1983):

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन डेविस ने वर्ल्ड कप 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले में 10.3 ओवरों में 51 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 9 विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया डेविस की शानदार गेंदबाजी के चलते मात्र 151 रनों पर आलआउट हो गई थी।

3. Tim Southee - 7/33 vs England, Wellington, (2015):

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वर्ल्ड कप 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में 9 ओवरों में 33 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते मात्र 123 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत मिली थी।

2. Andy Bichel - 7/20 vs England, Gqeberha (2003):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी बिचेल ने वर्ल्ड कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गक़ेबरहा में खेले गए मुकाबले में 10 ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत मिली थी।

1. Glenn McGrath - 7/15 vs Namibia, Potchefstroom (2003):

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप 2003 में नामीबिया के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में 7 ओवरों में मात्र 15 रन खर्च करते हुए 7 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 301 रन बनाए थे। जवाब में उतरी नामीबिया मात्र 45 रनों पर आलआउट हो गई थी।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement