World Cup 2023 से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

Anrich Nortje मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) से ठीक पहले इस समय ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है। जहां अभी तक हमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा देखने को मिला है, अभी तक इस सीरीज में खेले गए सभी मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं। टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 के अंतर से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भी जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।
अब ये टीमें मंगलवार को पोटचेफ्सट्रूम में तीसरे मैच में आमने-सामने होंगी। यह मैच मेजबान टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस सीरीज में उनके पास बचे रहने का यह आखिरी मौका है। अगर वह तीसरा मैच भी हार गए तो सीरीज भी गंवा देंगे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज भी जीतकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा।
World Cup 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ गई है
दक्षिण अफ्रीका पहले से ही इस श्रृंखला में संघर्ष कर रहा है, इस बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) को मंगलवार को तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है। बता दें नॉर्टजे की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन थी, जिसके कारण वह तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। वह सोमवार को जोहान्सबर्ग में स्कैन के लिए जाएंगे। उन्होंने दूसरे मैच में गेराल्ड कोएट्जी की जगह लेते हुए इस सीरीज का पहला मैच खेला था।
दूसरे वनडे में एनरिक नॉर्टजे बिल्कुल लय में नजर नहीं आए, उन्होंने पांच ओवर फेंके और 11.60 की इकॉनमी रेट से 58 रन दिए। उनकी चोट दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है, जो पहले ही वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है। उनकी चोट दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंताजनक संकेत हो सकती है, क्योंकि विश्व कप शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, और एनरिक नॉर्टजे इस टीम के प्रमुख गेंदबाज भी हैं।
नॉर्टजे ने 22 वनडे मैच खेले हैं और 5.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। वह उनके नियमित खिलाड़ी हैं और तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हिस्सों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका को बाकी बचे तीन एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है, क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। ये सीरीज आगामी विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम है।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल