Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे World Cup इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :November 19, 2023 at 9:17 PM
Modified at :November 20, 2023 at 12:29 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


इन सभी बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट को अपनी शानदार बल्लेबाजी से ओर खास बनाया है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में 05 अक्टूबर से शुरू हुआ है। 16 नवम्बर को इसका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। अब मात्र फाइनल मुकाबला होना बाकी है, जो कि 19 नवम्बर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत तक विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ एक ही सक्रिय बल्लेबाज शाकिब अल हसन का नाम था, लेकिन अब इस सूची में 3 अन्य बल्लेबाजों ने भी एंट्री कर ली है।

बता दें कि, भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा एवं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। तीनों ही बल्लेबाज विश्व कप 2023 में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी-अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यहाँ हम आपको 16 नवम्बर 2023 तक (दूसरा सेमीफाइनल समाप्त होने तक) वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन बल्लेबाजों ने World Cup इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं:

वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज (सचिन तेंदुलकर) ऐसा है, जिसने अलग-अलग टूर्नामेंट्स में कुल मिलाकर 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा, तेंदुलकर सहित 6 बल्लेबाज अब तक 1500 से अधिक रन बना चुके हैं। नीचे हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

10. Chris Gayle (WI) - 1186 रन:

Chris Gayle
Chris Gayle (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2003 से लेकर 2019 तक कुल 35 वर्ल्ड कप मैच खेले, जिसकी 34 पारियों में उन्होंने 35.93 की औसत से 1186 रन बनाए। इस बीच गेल ने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए। वर्ल्ड कप 2015 में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी, जो उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी भी है।

9. AB De Villiers (SA) - 1207 रन:

AB de Villiers
AB de Villiers. (Image Source: BCCI)

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 2007 से लेकर 2015 तक 23 वर्ल्ड कप मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 162* रनों की रही है।

8. Brian Lara (WI) - 1225 रन:

Brian Lara
Brian Lara (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के ब्रयान लारा ने अपने करियर में 1992 से लेकर 2007 तक कुल 34 वर्ल्ड कप मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.24 की औसत से कुल 1225 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए।

7. Shakib Al Hasan (BAN) - 1250 रन*:

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan. (Image Source: ICC)

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2007 में पहली बार वर्ल्ड कप खेला था और 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले तक उन्होंने कुल 35 मैचों में 40.32 की औसत से 1250 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े, जबकि उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 124* रनों की रही है।

6. David Warner (AUS) - 1527 रन*:

David Warner in ICC Cricket World Cup 2019
David Warner in ICC Cricket World Cup 2019. (Image Source: ICC)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने विश्व कप 2015 से लेकर 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच फाइनल मुकाबले तक कुल 29 विश्व कप मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.73 की औसत से कुल 1527 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 6 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रहा है।

5. Rohit Sharma (IND) - 1575 रन*:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

वर्तमान भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज तक कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके हैं। रोहित इस बार अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेल रहे हैं। विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले तक वह 28 विश्व कप मैचों में 61.73 की औसत से 1575 रन बना चुके हैं।

4. Kumar Sangakkara (SL) - 1532 रन:

Kumar Sangakkara.
Kumar Sangakkara. (Image Source.- Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाजों में से एक कुमार संगकारा उन 3 बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में 1500 से अधिक रन बनाए हैं। संगकारा ने 37 वर्ल्ड कप मैचों की 35 पारियों में 56.74 की औसत से कुल 1532 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

3. Ricky Ponting (AUS) - 1743 रन:

Ricky Ponting
Ricky Ponting. (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज एवं कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में 1999 और 2003 में अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था। पोंटिंग ने 1996 से लेकर 2011 तक 46 वर्ल्ड कप मैचों की 42 पारियों में 45.86 की औसत से कुल 1743 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

2. Virat Kohli (IND) - 1792 रन*:

Virat Kohli century, ICC Cricket World Cup 2023
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

वर्तमान समय में विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली विश्व कप 2011 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2019 में भारत की कप्तानी भी की थी और 2023 में भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने 2011 से लेकर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले तक कुल 37 विश्व कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.25 की औसत से 1792 रन बनाए हैं।

1. Sachin Tendulkar (IND) - 2278 रन:

Sachin Tendulkar

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है। तेंदुलकर ने 45 वर्ल्ड कप मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली है। इतना ही नहीं, तेंदुलकर वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जोड़ने के मामले में रोहित शर्मा (6) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर और सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने के मामले में भी पहले स्थान पर मौजूद हैं।

Latest News
Advertisement