वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची
By Neetish Kumar Mishra
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में कई सारे खिलाड़ियों ने दोहरे शतक जड़े हैं। यदि इस फॉर्मेट में दोहरा शतक जोड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें भारतीय बल्लेबाजों का काफी दबदबा है। अकेले भारत की ओर से अलग-अलग बल्लेबाजों ने कुल साथ दोहरे शतक जड़े हैं, जबकि अन्य तीन देशों के एक-एक बल्लेबाज इस सूची में शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे क्रिकेट में मात्र एक ही बल्लेबाज ऐसा है जिसे एक से अधिक दोहरे शतक जड़े हैं और वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल तीन दोहरे शतक जड़े हैं। यहां पर हम आपको बताएंगे उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:
1. Sachin Tendulkar (200*) vs South Africa, 2010:

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए एक वनडे मुकाबले में अपने करियर का एकमात्र दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 147 गेंदों पर 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 200* रनों की पारी खेली थी और इस फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था।
2. Virender Sehwag (219) vs West Indies, 2011:

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में यह कारनामा किया था। सहवाग ने उस मुकाबले में 147 गेंदों पर 25 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 219 रनों की पारी खेली थी। यह पारी खेलकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गई वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था।
3. Rohit Sharma – 209 vs Australia (2013), 264 vs Sri Lanka (2014), 208 vs Sri Lanka (2018):

रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज एक से अधिक दोहरा शतक नहीं जड़ सका है। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 158 गेंदों पर 209 रनों की पारी खेली थी। यह उनका वनडे करियर में पहला दोहरा शतक था।
रोहित शर्मा ने अगले 2 दोहरे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 173 गेंदों पर 264 और 2017 में मोहाली में 153 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में उनके द्वारा स्थापित किए गए तीन दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा।
4. Chris Gayle (215) vs Zimbabwe, World Cup 2015:

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 147 गेंदों पर 215 रन बनाए थे। बता दें कि, वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दोहरा शतक जड़ सके हैं, जिनमें से एक नाम क्रिस गेल का भी है।
5. Martin Guptil (237*) vs West Indies, World Cup 2015:

वर्ल्ड कप इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में 163 गेंदों पर 237* रनों की पारी खेली थी। वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी और वनडे क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
6. Fakhar Zaman (210) vs Zimbabwe, 2018:

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए एक वनडे मुकाबले में 156 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी बन गए थे।
7. Ishan Kishan (210) vs Bangladesh, 2022:

भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। उन्होंने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में मात्र 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ईशान ने उस मैच में क्रिस गेल के सबसे तेज (138 गेंदों पर) दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। उन्होंने उस मुकाबले में 131 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली थी।
8. Shubman Gill (208) vs New Zealand, 2023:

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपने करियर के शुरुआती दौर में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। उन्होंने इसी साल यानी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए एक वनडे मुकाबले में 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली थी। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि उन्होंने इस मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन के खिलाफ 3 लगातार छक्के जड़कर दोहरा शतक पूरा किया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.