Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

"सिलेक्शन से पहले मैं नौकरी की तलाश में था", रॉयल वनडे कप फाइनल के हीरो Harry Swindells का चौकाने वाला बयान

Published at :September 19, 2023 at 8:16 PM
Modified at :September 19, 2023 at 8:16 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Harry Swindells की पारी के दम पर लीसेस्टरशायर ने अपना पहला वनडे कप का टाइटल जीता।

लीसेस्टरशायर (Leicestershire) ने शनिवार, 16 सितंबर को खेले गए रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) के फाइनल में हैम्पशायर को 2 रन से हराकर इस कप को जीत लिया है। ये मैच कई मायनों में काफी रोमांचक था, जोकि आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुआ। बता दें लीसेस्टरशायर के जीत के हीरो सही मायनों में हैरी स्विंडेल्स (Harry Swindells) थे, जिन्होंने 96 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारे खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बता दें इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इस वनडे कप के फाइनल के रूप में अपना पहला मैच खेला और ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर एक यादगार पारी को अंजाम दिया।

वनडे कप जीतने के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि शनिवार को उन्हें अचानक से फाइनल मैच खेलने के लिए कॉल आया, उस कॉल के आने से कुछ मिनट पहले तक वो नौकरी की तलाश में थे। ये उनके लिए भी काफी अप्रत्याशित था, क्योंकि इससे पहले तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था और उनका क्लब कॉन्ट्रैक्ट भी जल्द समाप्त होने वाला था।

Harry Swindells ने दिया खास बयान

हैरी स्विंडेल्स ने कहा, "यह मेरे लिए वाकई में एक खास दिन है, मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा।" "मुझे क्लब में 16 साल हो गए हैं और यह साल इससे पहले तक मेरे लिए बेहद निराशाजनक रहा था। मैं और अधिक खेलना चाहता था और अधिक जीत में योगदान देना चाहता था, लेकिन बाकी खिलाड़ी मुझसे अच्छा खेल रहे थे, इसलिए मेरा उनसे मुकाबला करना काफी कठिन हो रहा था।”

स्विंडेल्स ने आगे कहा "मैं इससे पहले एक भी ग्रुप मैच या सेमीफाइनल में नहीं खेला था। लेकिन मुझे मौका मिला और ये शायद मेरा आखिरी मौका था, खुद को साबित करने का इसलिए मैंने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जैसा कि मैं हमेशा से करता आया हूं।"

बता दें स्विंडेल्स ने लीसेस्टरशायर के टी20 ब्लास्ट इवेंट के दौरान भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद वनडे कप में उन्हें नजरअंदाज किया गया और फाइनल से पहले तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस बात पर जब उनसे पूछा गया की भविष्य को लेकर उनका क्या प्लान था, तब उन्होंने बीबीसी रेडियो लीसेस्टरशायर को बताया, "फोन कॉल आने से तीस मिनट पहले तक, मैं सच में नौकरी की तलाश में था, क्योंकि उसके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था।”

कोच जेम्स टेलर ने स्विंडेल्स को दिया जीत का पूरा श्रेय

एक शानदार पारी खेलने और टीम को फाइनल जीताने के बाद, जब हैरी स्विंडेल्स (Harry Swindells) की तारीफ की जाने लगी, तो वो काफी शांत नजर आए और उन्होंने कहा की वो इस जीत के असल हीरो नहीं है और जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। हालांकि, उनके इस बयान पर लीसेस्टरशायर के संयुक्त मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेम्स टेलर ने विनम्रतापूर्वक असहमति जताई।

टेलर ने कहा, "इस जीत का पूरा श्रेय उन्हें दिया जाता है। हालात को देखते हुए यह उनकी सबसे बेहतरीन एकदिवसीय पारियों में से एक थी, जिसे आप कई बार देखना चाहेंगे। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, वो शुरु से ही इस क्लब के लिए एक स्टार खिलाड़ी रहे हैं।” 

Latest News
Advertisement