टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup इतिहास में खेली है सबसे बड़ी पारियां

इन बल्लेबाजों ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।
विश्व कप का यह संस्करण (World Cup 2023) उम्मीद से ज्यादा रोमांचक और जबरदस्त देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हमें हाई-वोल्टेज और हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर दोहरा शतक लगाकर अफगानिस्तान को परास्त कर दिया। इसके साथ ही उनका नाम विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में दर्ज हो गया।
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में एक बड़ा टारगेट सेट करने लिए या बड़ा टारगेट चेज करने के लिए किसी बल्लेबाज का बड़ी पारी खेलना जरूरी होता है। हालांकि, अब तक विश्व कप के इतिहास में कई सारे बल्लेबाजों ने बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में या बड़ा टारगेट चेज करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विश्व कप इतिहास में अब तक 3 बल्लेबाजों के नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। ये तीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल हैं। गुप्टिल और गेल ने विश्व कप 2015 में और मैक्सवेल ने विश्व कप 2023 में यह कारनामा करके दिखाया है। हालांकि, उनके अलावा भी कई बल्लेबाजों ने विश्व कप में कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली है। यहां हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
इन बल्लेबाजों ने World Cup इतिहास में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं:
10. Craig Wishart – 172* vs Namibia, Harare (2003):
ज़िम्बाब्वे के पूर्व शानदार बल्लेबाज क्रेग विशार्ट ने वर्ल्ड कप 2003 में नामीबिया के खिलाफ 151 गेंदों पर 172* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 340 रन बनाए थे और उन्हें DLS मेथड के जरिए 86 रनों से जीत मिली थी।
9. Virender Sehwag – 175 vs Bangladesh, Mirpur (2011):
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 140 गेंदों पर 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे और उन्हें 87 रनों से जीत मिली थी।
8. Kapil Dev – 175* vs Zimbabwe, Tunbridge Wells (1983):
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स में 138 गेंदों पर 175* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था और टीम को जीत भी दिलाई थी। इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए थे और उन्हें 31 रनों से जीत मिली थी।
7. David Warner – 178 vs Afghanistan, Perth (2015):
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में 133 गेंदों पर 178 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए थे और उन्हें 275 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
6. Vivian Richards – 181 vs Sri Lanka, Karachi (1987):
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने वर्ल्ड कप 1987 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में 125 गेंदों पर 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 360 रन बनाए थे और उन्हें 191 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
5. Sourav Ganguly – 183 vs Sri Lanka, Taunton (1999):
भारत के पूर्व बाएँ हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए मुकाबले में 158 गेंदों पर 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे और उन्हें 157 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
4. Garry Kirsten – 188* vs UAE, Rawalpindi (1996):
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन ने वर्ल्ड कप 1996 में यूएई के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में 159 गेंदों पर 188* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 321 रन बनाए थे और उन्हें 169 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
3. Glenn Maxwell – 201* vs Afghanistan, Mumbai (2023):
विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुम्बई में 128 गेंदों 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 201* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिलाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 91 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। बता दें कि, मैक्सवेल वनडे क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रन चेज के दौरान दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है।
2. Chris Gayle – 215 vs Zimbabwe, Canberra (2015) :
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में खेले गए मुकाबले में 147 गेंदों पर 215 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे और उन्हें DLS मेथड के जरिए 73 रनों के अंतर से जीत मिली थी।
1. Martin Guptill – 237* vs West Indies, Wellington (2015):
न्यूजीलैंड के शानदार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में 167 गेंदों पर 237* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे और उन्हें 143 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)