वनडे क्रिकेट में India की तरफ से सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

इन सभी बल्लेबाजों ने भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है।
भारत (India) की ओर से कई सारे बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में कई बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं और अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस टीम की ओर से अब तक कुल 7 दोहरे शतक लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक किसी भी टीम की ओर से एक से अधिक दोहरे शतक नहीं लगे हैं।
भारत (India) की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। इस मामले में दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग और तीसरे स्थान पर ईशान किशन का नाम आता है। यदि भारतीय टीम की ओर से सबसे बड़ी पारियों की टॉप 10 सूची देखें तो उसमें रोहित शर्मा का नाम चार बार आता है। आज हम आपको भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में खेली गई टॉप 10 सर्वाधिक निजी स्कोर के बारे में बताने जा रहे हैं।
India की तरफ से वनडे क्रिकेट में खेली गई 10 सबसे बड़ी पारियां:
10. 171* - Rohit Sharma:
हिटमैन के नाम से मशहूर वर्तमान भारतीय कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए एक वनडे मैच में 158 गेंदों पर 171* रनों की बड़ी पारी खेली थी। हालांकि, 309/3 का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारत को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
9. 175- Kapil Dev, Sachin Tendulkar और Virender Sehwag:
भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 9वीं सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में 3 बल्लेबाजों का नाम संयुक्त रूप से आता है। इसमें पहला नाम कपिल देव का है जिन्होंने वर्ल्ड कप 1983 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर 175* रनों की नाबाद पारी खेली थी।
उनके अलावा, सचिन तेंदुलकर ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 141 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 140 गेंदों पर 175 रन बनाए थे। इन सभी मैचों में भारत को जीत मिली थी।
8. 183- Sourav Ganguly, MS Dhoni और Virat Kohli:
भारत के 3 महान कप्तान सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 183 ही है। गांगुली ने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में 158 गेंदों पर 183 रन बनाए थे।
उनके अलावा, एमएस धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों पर 183* और विराट कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 148 गेंदों पर 183* रन बनाए थे। इन सभी मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई थी।
7. 186* - Sachin Tendulkar:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद (डेक्कन) में 150 गेंदों पर 186* रनों की बड़ी पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 376 रन बनाए थे और उन्हें 141 रनों से जीत मिली थी।
6. 200* - Sachin Tendulkar:
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में 147 गेंदों पर 200* रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत ने 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे और 153 रनों से जीत हासिल की थी।
5. 208 - Rohit Sharma और Shubman Gill:
भारत की ओर से 208 रनों की बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का नाम है। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 153 गेंदों पर 208* रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली थी। दोनों ही मैचों में भारत को जीत हासिल हुआ थी।
4. 209 - Rohit Sharma:
वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नवम्बर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 158 गेंदों पर 209 रनों की बड़ी पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक था। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए थे और 57 रनों से जीत हासिल की थी।
3. 210 - Ishan Kishan:

ईशान किशन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए वनडे मुकाबले में 131 गेंदों पर 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए थे और उन्हें 227 रनों से जीत मिली थी।
2. 219- Virender Sehwag:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 148 गेंदों पर 219 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे और 153 रनों से जीत हासिल की थी।
1. 264 - Rohit Sharma:

हिटमैन रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 173 गेंदों पर 264 रनों की बड़ी पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 5 विकेट खोकर 404 रन बनाए थे और 153 रनों से जीत हासिल की थी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)