T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए टॉप छह सबसे बड़े स्कोर

नेपाल ने साल 2023 में इस प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले में नेपाल ने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल बनाया। इतना ही नहीं, कुशल मल्ला ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक (34 गेंदों पर) और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज अर्धशतक (9 गेंदों पर) का रिकॉर्ड भी बनाया।
दरअसल, नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ हांगझू में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। उनसे पहले किसी भी टीम ने 300 का आंकड़ा पार नहीं किया था। यहां पर हम आपको T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 6 सबसे बड़े टोटल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 6 सबसे बड़े स्कोर:
6. India - 260/5 vs Sri Lanka, 2017:
भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी20आई मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के सबसे बड़े टी20आई टोटल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि, बाद में यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान ने 2019 में तोड़ा था।
इस मुकाबले में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो टी20आई क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक था। उन्होंने इस मामले में डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बाद में कुशल मल्ला ने 2023 के एशियन गेम्स में इस रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि, भारत को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में 88 रनों से जीत मिली थी।
5. Sri Lanka - 260/6 vs Kenya, 2007:
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हए 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे, जो उस समय से लेकर 05 सितम्बर 2016 तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल रहा। हालांकि, 2017 में भारत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी और 2019 में अफगानिस्तान ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।
केन्या के खिलाफ उस मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों पर 88, महेला जयवर्धने ने 27 गेंदों पर 65 और जेहान मुबारक ने 13 गेंदों पर 46* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस मैच में केन्या की टीम 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 के स्कोर पर आलआउट हो गई थी और श्रीलंका को 172 रनों से जीत मिली थी।
4. Australia - 263/3 vs Sri Lanka, 2016:
ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मुक़ाबले में उनकी टीम को 85 रनों से जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने ओपनिंग करते हुए 65 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 145* रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
3. Czech Republic - 278/4 vs Turkey, 2019:
2019 के कॉन्टिनेंटल कप में चेक रिपब्लिक ने इल्फोव काउंटी में तुर्की के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। उन्होंने उस समय अफगानिस्तान के सबसे बड़े टी20आई टोटल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। दोनों ही टीमें 4 सालों से अधिक समय तक इस मामले में पहले स्थान पर रहीं।
इस मुकाबले में चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। सुदेश विक्रमशेखरा ने इस मुकाबले में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो उस समय तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है, क्योंकि नेपाल के कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर शतक जड़ दिया है।
2. Afghanistan - 278/3 vs Ireland, 2019:
अफगानिस्तान ने 2019 में देहरादून मेंआयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक टी20आई मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे, जो उस समय टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल था। इस मुकाबले में उन्हें 84 रनों से जीत हासिल हुई थी।
अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 62 गेंदों पर 11 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 162* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी भी है।
1. Nepal - 314/3 vs Mangolia, 2023*:
एशियन गेम्स 2023 में एक मुकाबला नेपाल और मंगोलिया के बीच हांगझू में खेला गया, जिसमें नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। इसी के साथ नेपाल पहली ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 300 से अधिक रन बनाए हैं।
नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 34 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी है। उनके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मात्र 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, नेपाल ने इस मुकाबले में 273 रनों से जीत भी हासिल की, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत भी है।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)