khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup 2024 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस शहर में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 20 2023
T20 World Cup 2024 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस शहर में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

T20 World Cup के कई बड़े मुकाबले हमें अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में भी देखने को मिल सकते हैं।

साल 2024 के आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और यूएसए करने वाला है। 20 सितम्बर को आईसीसी ने फ्लोरिडा और डलास के बाद न्यूयॉर्क को भी एक आयोजन स्थल के रूप में चुना है। बता दें इस समय ऐसा माना जा रहा है कि यहा पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा।

हाल ही में आईसीसी ने न्यूयॉर्क शहर से लगभग 30 मील पूरब में 34,000 सीटों वाली पॉप-अप फैसिलिटी की घोषणा की है। यह फैसिलिटी मैनहट्टन से लगभग 30 मील पूरब में लॉन्ग आईलैंड के एक गांव ईस्ट मीडो में 930 एकड़ में फैले आइजनहावर पार्क में बनाई जाएगी।

बता दें कि, कुछ महीने पहले ब्रोंक्स के वान कॉर्टलैंड पार्क में इसी तरह के पॉप-अप वेन्यू के निर्माण के लिए आईसीसी और न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका था। यह बातचीत विफल होने के कुछ महीनों के अंदर ही आईसीसी द्वारा यह घोषणा की गई है।

दरअसल, पार्क के आसपास रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों और उसी पार्क में स्थित एक क्रिकेट लीग ने आईसीसी के इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया था। इस विरोध के बाद न्यूयॉर्क शहर के अधिकारियों को ब्रोंक्स की योजना को मना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद आईसीसी ने नसाऊ काउंटी के अधिकारियों और आइजनहावर पार्क के प्रशासकों के साथ बातचीत किया और इस योजना पर सहमति बनी।

रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी इवेंट्स के लिए मीडिया राइट्स की कीमत के मामले में यूएसए टॉप 4 देशों में से एक है। इसीलिए, आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को सह-मेजबान नामित करना एक सकारात्मक काम माना जा रहा है। यूएसए दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया बाजार होने के साथ-साथ दुनिया भर में सबसे तेजी से उभरता हुआ क्रिकेट बाजार भी बन चुका है।

ICC के सामने अभी भी है कई चिंताए

हालांकि, अमेरिका में भले ही क्रिकेट काफी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन यहां पर सुविधाओं की कमी आईसीसी के लिए चिंता का विषय है। मेजर लीग क्रिकेट 2023 से ठीक पहले डलास में 15 हजार सीटों वाले फ्लैगशिप स्टेडियम का अनावरण किया था। हालांकि, उसके और मियामी के पास स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क के अलावा यूएसए में स्थायी फ्लडलाइट मॉडर्न क्रिकेट स्ट्रक्चर का अभाव है।

न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क समझौते के बाद अमेरिका में क्रिकेट मैचों के आयोजन स्थल से संबंधित अधिकतर समस्याएं कम हो सकती हैं। आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि 20 टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 जून को शुरू होगा और 30 जून को समाप्त होगा। इसके बाद उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि न्यूयॉर्क भी इस टूर्नामेंट में एक आयोजन स्थल होगा। इसके अलावा, अन्य घोषित आयोजन स्थल फ्लोरिडा (ब्रोवार्ड काउंटी) और डलास (ग्रैंड प्रेयरी) हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.