IND vs AUS 1st ODI: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब केवल दो सप्ताह से भी कम का समय बाकी है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का ये आखिरी वनडे श्रृंखला है, जिसमें दोनों ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। एशियन चैंपियन और मेजबान भारत से इस बार हर किसी को थोड़ी ज्यादा उम्मीदें रहेगी। ऐसे में देखना होगा की कौन किस पर भारी पड़ता है।
बता दें पहला वनडे मैच 22 सितंबर (शुक्रवार) को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत ने पहले दो मैचों के लिए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी होगी।
IND vs AUS: फैंटसी टिप्स
आगामी विश्व कप से पहले ये श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। एक तरफ जहां भारत एशिया कप जीतकर इस श्रृंखला में उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज हारकर यहां आ रही है। लेकिन दोनों ही टीमें नई तरह से इस सीरीज में उतरकर खुद को पूरी तरह से तैयार करना चाहेगी।
इस मैच की बात करें तो आप भारतीय टीम के इन फॉर्म खिलाड़ी शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी अपने बढ़िया प्रदर्शन से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो आप डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और पैट कमिंस को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये खिलाड़ी भी अपने बढ़िया प्रदर्शन से आपका फायदा करा सकते हैं।
IND vs AUS: मैच डिटेल्स:
मैच: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023 का पहला वनडे
मैच की तारीख: 22 सितंबर, 2023
समय: दोपहर 1:30 बजे
स्थान: पीसीए स्टेडियम, मोहाली
IND vs AUS: मौसम रिपोर्ट
शुक्रवार को मोहाली में गर्मी और उमस भरा मौसम रहेगा और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि नमी का स्तर 71 प्रतिशत होने की संभावना है। वहीं अनुमान है कि हल्की बारिश होगी और हवा की गति लगभग 8 किमी/घंटा होगी।
IND vs AUS: पिच रिपोर्ट
मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट है। यहां अक्सर टीमें 300+ का स्कोर बनाती हैं। तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलती है। लेकिन दूसरी पारी में ओस एक बड़ा फैक्टर होगा, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान: इस टीम के कप्तान की बात करें तो आप भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हो। ये बल्लेबाज इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है, एशिया कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन गिल के नाम ही थे। जिस वजह से कहा जा सकता है कि इस बड़े मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे और आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिलाएंगे।
उपकप्तान: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने जो कारनामा किया, उसे वो इस मैच में भी दोहरा सकते हैं और आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। अगर भारत पहले गेंदबाजी करता है तो सिराज काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
मैच की Dream11

कप्तान: Shubman Gill
उपकप्तान: Mohammed Siraj
विकेटकीपर: KL Rahul, Ishan Kishan
बल्लेबाज: Shubman Gill, Mitchell Marsh, David Warner
ऑलराउंडर: Ravindra Jadeja, Ravi Ashwin, Marcus Stoinis
गेंदबाज: Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah, Pat Cummins
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल