IND vs AUS 1st ODI: मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और टेलीकास्ट

IND vs AUS के बीच आगामी विश्व कप से पहले हमें एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी
विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। बता दें भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला 22 सितम्बर को मोहाली में खेलेगी।
मोहाली की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के आंकड़े बेहद ही जबरदस्त हैं। यह एक बल्लेबाजी पिच मानी जाती है। यहाँ पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 4 और भारत को 1 मैच में जीत हासिल हुई है। यहाँ पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार चेज करते हुए जीत हासिल की है।
पिछली वनडे सीरीज के हार का बदला लेना चाहेगा भारत:
गौरतलब हो कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी साल फरवरी-मार्च महीने में भारत का दौरा किया था। इस दौरान 3 मैचों की एक वनडे सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास अपनी पिछली सीरीज हार का बदला लेने का पूरा मौका है। इसी के साथ ही साथ यदि विश्व कप से पहले वह घरेलू सरजमीं पर एक बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतते हैं तो उनका कॉन्फिडेंस और भी बढ़ेगा।
IND vs AUS टीम विश्लेषण:
भारत:
पहले 2 वनडे मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इतना ही नहीं, अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को लंबे समय बाद वनडे टीम में जगह दी गई है। इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी शुरुआती 2 मैचों के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है।
यह समझा जा सकता है कि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ शुरुआती दोनों मैचों में पारी की शुरुआत करते दिखेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके अलावा, केएल राहुल नंबर 4 पर, ईशान किशन नंबर 5 और सूर्यकुमार यादव नंबर 6 पर खेलेंगे। हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं, जबकि जडेजा, अश्विन, बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
ऑस्ट्रेलिया:
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में जीत हासिल करके अपने मनोबल को ऊँचा करना चाहेगी। यह टीम कई सारे ऑलराउंडर्स से भरी हुई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और मैथ्यू शॉर्ट को टीम में मौका दिया गया है। उनके अलावा, मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन जैसे बल्लेबाज हैं।
ऑलराउंडर के तौर पर टीम में मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। उनके अलावा, गेंदबाजी विभाग में खुद कप्तान पैट कमिंस, एडम जैम्पा और मिशेल स्टार्क जैसे शानदार गेंदबाज शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाफ बड़ा खतरा बन सकते हैं।
IND vs AUS ODI हेड टू हेड आंकड़े:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 82 और भारत को 54 वनडे मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा, 3 मुकाबले टाई हुए हैं।
IND vs AUS: मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे
मैच की तारीख: 22 सितम्बर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से
स्थान: आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
IND vs AUS 1st ODI कब और कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 01:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर होगा, जबकि इसे OTT पर इसे JioCinema पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
IND vs AUS 1st ODI संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जैम्पा।
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)