IND vs AUS: 18 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर Ravichandran Ashwin बनाएंगे World Cup टीम में जगह! क्या टीम की सुलझ गई गुत्थी
अश्विन की वापसी से टीम इंडिया का स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) से ठीक पहले 3 मैचों की एक वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की 18 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की है। वह मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी हैं।
दरअसल, अक्षर पटेल के चोटिल होने के चलते रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि यदि अक्षर वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो अश्विन के टीम में शामिल होने के अवसर बढ़ जाएंगे। इसके लिए उन्हें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
IND vs AUS: डेढ़ साल बाद वापसी करते हुए Ravichandran Ashwin ने दिया ऐसा बयान:
डेढ़ साल बाद फिर से वनडे टीम में चुने जाने के बाद अश्विन ने कहा: "जब आप गेम खेलना शुरू करते हैं जहां लोग आपके नंबरों और आपकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि वाह, मैं कुछ हासिल कर रहा हूं। मैं टेबल पर कुछ अलग, अपने दृष्टिकोण से कुछ अलग लाना चाहता हूं। जब भी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि मौका मिल सकता है तो उन्होंने मुझे सूचित किया। अगर मुझे टीम के लिए योगदान देने और खेलने का मौका मिलता है, तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी।"
Rahul Dravid ने अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने अश्विन के सिलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “अश्विन टीम के लिए एक अच्छे विकल्प हैं, उनका अनुभव हमारे काफी काम आएगा। वह 8वें नंबर पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं, साथ ही हम गेंद से उनके कमाल को जानते ही हैं। वह हमेशा से ही हमारी योजनाओं में रहते थे।”
राहुल द्रविड़ के इस बयान से काफी हद तक साफ होता है की टीम प्रबंधन रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अक्षर पटेल विश्व कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं, तो फिर निश्चित रूप से हमें अश्विन आगामी विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
18 महीने बाद वनडे मैच खेलते हुए अश्विन ने की ठीक-ठाक गेंदबाजी:
मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में अश्विन भी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 47 रन खर्च करते हुए एक सफलता अपने नाम की है। यह विकेट बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन का था।
गौरतलब हो कि, अश्विन ने इस मैच से पहले अपना आखिरी वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेला था, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। उस मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 53 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की थी। हालांकि, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे थे।
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन