Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs BAN Asia Cup सुपर-4 मैच 6: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :September 15, 2023 at 1:45 AM
Modified at :September 15, 2023 at 1:45 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


IND vs BAN के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में लगातार दो जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। अब भारतीय टीम को सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है। वहीं एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

लेकिन उससे पहले भारत 15 सितंबर (शुक्रवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। बांग्लादेश पहले ही एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, लेकिन वो अपना आखिरी मैच अच्छे परिणाम के साथ खत्म करना चाहेंगे। वहीं भारत इस टूर्नामेंट में अपना अपराजित रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा

IND vs BAN: फैंटसी टिप्स

आप इस मैच में भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज और दो स्टार ऑलराउंडर विराट कोहली, ईशान किशन, शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये इस मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

इनके अलावा आप बांग्लादेश की टीम से मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय और  तस्कीन अहमद को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में मौजूद है, इसलिए इनमें से जिसे भी आप अपनी टीम में शामिल करेंगे वो आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिलाएगा।

IND vs BAN: मैच डिटेल्स

मैच: भारत (IND) बनाम बांग्लादेश (BAN), सुपर फोर मैच 6, एशिया कप 2023

मैच की तारीख: 15 सितंबर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे से

स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

IND vs BAN: हेड-टू-हेड: IND (30) - BAN (5)

इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 35 मैच खेले हैं और लगभग हर मैच में भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत ने अब तक कुल 30 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को मात्र 5 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है।

IND vs BAN: मौसम रिपोर्ट

वैसे शुक्रवार को कोलंबो में बारिश का अनुमान है। इसलिए हमें मैच के दौरान कई बार बारिश की रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट की कहानी यही है। तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, वहीं नमी का स्तर 79 प्रतिशत और मध्यम हवा की गति 18 किमी/घंटा होगी।

IND vs BAN: पिच रिपोर्ट

कोलंबो की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलती है और यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। बल्लेबाजी कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकती है। लेकिन टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो विराट कोहली (Virat Kohli) को आप अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है और अहम मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोलता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

उपकप्तान- कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, पिछले कुछ मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वो अपना ये फॉर्म इस मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

IND vs BAN: संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद

मैच की Dream11

कप्तान- Virat Kohli

उप-कप्तान- Kuldeep Yadav

विकेटकीपर- Litton Das, KL Rahul

बल्लेबाज- Rohit Sharma, Shubman Gill, Virat Kohli, T Hridoy

ऑलराउंडर- Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mehidy Hasan Miraz

गेंदबाज- Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav

Latest News
Advertisement