IND vs SL Asia Cup सुपर-4 मैच 4: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

IND vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 टूर्नामेंट अब फाइनल के करीब पहुंच रहा है। सुपर फोर चरण में केवल कुछ मैच बचे हैं, लेकिन अभी तक फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें साफ नहीं हुए हैं। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका फाइनल की दौड़ में हैं, इन तीन में से दो टीमें फाइनल में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।
अगला मैच इस लिहाज से काफी अहम होगा। यह मुकाबला एशिया कप इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच होगा। भारत 12 सितंबर (मंगलवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगा। बता दें इस मैच का विजेता फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच जाएगा, जिस वजह से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए कई मायनों में अहम है।
IND vs SL: फैंटसी टिप्स
आप इस मैच में भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज और दो स्टार ऑलराउंडर विराट कोहली, ईशान किशन, शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये इस अहम मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इनके अलावा आप श्रीलंका की टीम से पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा और मथीशा पथिराना को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में मौजूद है, इसलिए इनमें से जिसे भी आप अपनी टीम में शामिल करेंगे वो आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिलाएगा।
IND vs SL: मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम श्रीलंका, सुपर फोर मैच 4, एशिया कप 2023
मैच की तारीख: 12 सितंबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे
स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
IND vs SL: हेड-टू-हेड: IND (96) - SL (57)
दोनों टीमों ने अब तक कुल 165 वनडे मैच खेले हैं। भारत 96 जीत के साथ आगे है जबकि श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं, वहीं 11 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए और 1 मैच टाई रहा।
IND vs SL: मौसम रिपोर्ट
क्रिकेट मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान आदर्श नहीं है। बारिश की 95 फीसदी संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि 81 प्रतिशत नमी के साथ 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
IND vs SL: पिच रिपोर्ट
कोलंबो की पिच हर किसी को कुछ न कुछ प्रदान करती है। बल्लेबाजी भी अच्छी है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर ही 356 रन बनाए। बादल छाए रहने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बाद में मैच में स्पिनरों को भी मदद मिलेगी।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है और अहम मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोलता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, पिछले कुछ मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वो अपना ये फॉर्म इस अहम मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
IND vs SL: संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
मैच की Dream11
कप्तान- Virat Kohli
उप-कप्तान- Jasprit Bumrah
विकेटकीपर- Kusal Mendis, KL Rahul
बल्लेबाज- Virat Kohli, Shubman Gill, Rohit Sharma, S Samarawickrama
ऑलराउंडर- Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Dasun Shanaka
गेंदबाज- Jasprit Bumrah, Maheesh Theekshana

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR