IND vs NEP: रोहित-गिल के तूफान में उड़ी नेपाल टीम, अब पाकिस्तान से सुपर-4 में होगा घमासान

रोहित और गिल की अर्धशतकीय पारी के चलते भारत ने 10 विकेट से ये मैच जीत लिया।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 का 5वां मुकाबला ग्रुप ए में शामिल भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच पल्लेकेले में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से जीत हासिल हुई। भारत के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (59 गेंदों पर 74) रनों की शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। बता दें कि, पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अब वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ओवरों में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विपक्षी टीम के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, पहली पारी समाप्त होने के बाद बारिश के चलते भारत को 23 ओवरों में DLS मेथड के जरिए 145 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 20.1 ओवरों में चेज कर लिया।
IND vs NEP: अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच के ओवरों में फिसली नेपाल:
नेपाल की टीम ने शुरुआती पॉवरप्ले में काफी अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी साझेदारी बड़ी नहीं हो सकी। हालांकि, दीपेंद्र सिंह ऐरी और सोम्पाल कामी के बीच 7वें विकेट के लिए 50 रनों की एक अच्छी साझेदारी जरूर हुई। लेकिन अन्य साझेदारी उतनी अच्छी नहीं रही।
रोहित कुमार पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तल ने 38 और आशिफ शेख ने 58 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद भीम शर्की (6), कुशल मल्ला (5) और कप्तान रोहित कुमार पौडेल (2) कुछ खास नहीं कर सके। ये तीनों ही बल्लेबाज रविंद्र जडेजा की फिरकी में फसे। इसके बाद गुलशन झा (23), दीपेंद्र सिंह ऐरी (27) और सोम्पाल कामी (48)ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े, जबकि संदीप लमिच्छाने 9 रन और ललित राजबंशी 0 पर आउट हुए और करन केसी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों को सफलता मिली। हालांकि, उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन खर्च किए। इसके अलावा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को 3-3 विकेट हासिल हुए, जबकि शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली।
23 ओवरों में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74* रन बनाए, जबकि गिल ने भी 62 गेंदों पर एक छक्के और 8 चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। दोनों की इस शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 20.1 ओवरों में ही इस मुकाबले को जीत लिया।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल