IND vs NEP: देखिए भारतीय फिल्डर्स की सुस्ती न पड़ जाए टीम को महंगी, नेपाल को मिले तीन जीवनदान

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले 5 ओवरों में 3 विकेट लेकर नेपाल के मध्यक्रम को झकझोर दिया।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में आज यानी 4 सितंबर को भारत बनाम नेपाल (IND vs NEP) का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ पावरप्ले के दौरान कई दूसरे मौके मिले, क्योंकि कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का अब तक मैदान पर निराशाजनक दिन रहा है। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने नेपाल की शुरुआती साझेदारी के दौरान तीन कैच छोड़े, जिसके चलते नेपाल ने पहले 10 ओवरों में लगभग 6 रन प्रति ओवर बनाए।
नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 65 रन जोड़े। भारत को सुपर 4 राउंड में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीत की जरूरत है।
IND vs NEP: नेपाल को मिले 3 जीवनदान
जसप्रीत बुमराह के प्रतिस्थापन के रूप में आए, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कुशल भुर्तेल (38) को लगभग कैच आउट करा दिया था, लेकिन पहली स्लिप में श्रेयस अय्यर तैयार नहीं थे और उन्होंने ये आसान कैच छोड़ दिया। भुर्तेल पहली गेंद से ही भारतीय तेज आक्रमण के खिलाफ आक्रामक दिख रहे थे और उन्होंने नेपाल को वह शुरुआती शुरुआत दी जिसकी उन्हें तलाश थी। शमी के साथ नई गेंद साझा करने के लिए मोहम्मद सिराज को लाया गया।
मोहम्मद सिराज को भी अगली डिलीवरी में इसी तरह के भाग्य का सामना करना पड़ा क्योंकि आसिफ शेख ने उनकी फुल-लेंथ डिलीवरी पर ड्राइव खेला। शेख जरूरी टाइमिंग हासिल करने में नाकाम रहे और गेंद सीधे कवर में चली गई, जहां विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे। कोहली ने सबसे आसान कैचों में से एक भी छोड़ा और नेपाल को लगातार दो गेंदों में दूसरा जीवनदान मिला। आसिफ शेख ने भी शुरुआती साझेदारी में सलामी बल्लेबाज भुर्तेल का अच्छा साथ निभाया।
इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में एक और मौका आया जब भुर्टेल ने मोहम्मद शमी के खिलाफ स्विवेल पुल शॉट खेलने की कोशिश की। ईशान किशन गेंद को पकड़ने के लिए अपनी बाईं ओर बढ़े लेकिन वह गति से पूरी तरह से धोखा खा गए और गेंद उनके दस्तानों से निकल गई। किशन दस्ताने पहनकर गेंद को असामान्य अंदाज में पकड़ना चाह रहे थे, भुर्तेल को 4 रन मिले और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 38 रन की पारी खेली। बता दें इन चूके हुए मौकों ने नेपाल को बड़ा स्कोर बनाने का मौका जरूर दिया है।
एक बढ़िया शुरुआत के ठीक बाद नेपाल का मध्यक्रम ढहने की कगार पर है। कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख के बीच 65 रनों की शुरुआती साझेदारी होने के बाद, नेपाल ने 5 विकेट खो दिए और अगले 12 ओवरों में केवल 37 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने शुरुआती विकेट लिया और वहां से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने स्पेल में तीन विकेट लिए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी अर्धशतक करके सेट दिख रहे आसिफ शेख का विकेट निकाला और उन्हें पांचवा झटका दिया। नेपाल के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल