World Cup 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड हुआ घोषित, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
By Neetish Kumar Mishra
शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है।
मंगलवार को बीसीसीआई ने World Cup 2023 के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही साथ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल चल रहे थे।
T20I क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह अपनी पिछली 18 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं। उन्हें पिछले कुछ मैचों में राहुल और अय्यर की अनुपस्थिति में मध्य क्रम में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन ने इस धुरंधर बल्लेबाज का समर्थन करना जारी रखा है।
जैसा कि सोमवार (4 सितंबर) को यह रिपोर्ट आई थी कि केएल राहुल को वर्ल्ड कप 2023 कर लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना तय है। हालांकि, उन्होंने एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए श्रीलंका की यात्रा नहीं की थी। 31 वर्षीय खिलाड़ी हाल ही में एनसीए में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हुए अपनी फिटनेस साबित करने में कामयाब रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय बाद चोट से उबर वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। उनके साथ ही साथ तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। एशिया कप 2023 के लिए बाहर किए गए युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि कुलदीप यादव को एकमात्र कलाई स्पिनर के रूप में टीम में चुना गया है।
भारत के पास ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में शानदार विकल्प मौजूद हैं। इनमें से स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के रूप में अक्षर और जडेजा महत्वपूर्ण होंगे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में भारत को संकट से बाहर निकालने के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन को टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है।
World Cup 2023 के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम:
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.