Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को रौंदा

भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया।
19वें एशियान गेम्स (Asian Games) में आज यानी सोमवार 25 सितंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है, दरअसल आज भारत का श्रीलंका के साथ एशियन गेम्स के फाइनल में सामना था। बता दें इस मैच को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट ने पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दिया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
वहीं भारत के खिलाफ हार के बाद अब श्रीलंका को रजत पदक से संतुष्ट करना पड़ेगा। अगर बात करें कांस्य पदकी की तो बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया और कांस्य पदक को अपने नाम किया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 117 रन का लक्ष्य श्रीलंका को दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर केवल 97 रन ही बना सकी।
महिला क्रिकेट टीम ने Asian Games में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया
हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। इस मैच की अधिक बात करें तो फाइनल यानी स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 97 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला 19 रन से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके बाद उपकप्तान स्मृति ने जेमिमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की और भारत को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस बढ़िया साझेदारी को रानावीरा ने तोड़ा, उन्होंने मंधाना को विकेट निकाला था। मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली।
वहीं, ऋचा घोष 9 रन, जबकि दो मैचों के प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन, पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर आउट हुई थी। जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने 2-2 विकेट लिए।
श्रीलंकाई टीम को किया ढेर
भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी में श्रीलंका की टीम की शुरुआत भी खराब रही थी। तितास साधु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चमारी अटापट्टू (12), अनुष्का संजीवनी (1) और विश्मी गुणारत्ने (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद हसिनी परेरा और निलाक्षी डि सिल्वा ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। लेकिन पूजा ने निलाक्षी (23) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। जबकि राजेश्वरी ने हसिनी (25) को आउट किया।
दीप्ति ने ओशादी राणासिंघे (19), देविका वैद्य ने कविशा दिलहारी (5) और राजेश्वरी ने सुगंदिका कुमारी को आउट कर श्रीलंका के स्वर्ण पदल जीतने की उम्मीदों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। भारत की ओर से तितास ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी को 2 विकेट मिले। जबकि दीप्ति, पूजा और देविका को 1-1 विकेट मिला।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)