Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023: ये सात धाकड़ भारतीय खिलाड़ी करेंगे अपना विश्व कप डेब्यू

Published at :September 20, 2023 at 7:11 PM
Modified at :September 20, 2023 at 7:13 PM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


भारत अपने विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

विश्व कप (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। इस आईसीसी इवेंट के लिए सभी प्रतिभागी देशों ने अपनी-अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है। भारत ने भी इस टूर्नामेंट के लिए 15-सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेंगे।

विश्व कप 2019 के बाद से कई सारे युवा खिलाड़ियों ने भारत की ओर से वनडे डेब्यू किया। उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की की, तो कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते बाहर भी हुए। हालांकि, भारतीय टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी विश्व कप खेल चुके हैं, लेकिन 7 खिलाड़ी 2023 में अपना विश्व कप डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। यहां पर हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं

7 भारतीय खिलाड़ी जो 2023 में करेंगे अपना World Cup डेब्यू:

1. Shubman Gill:

Shubman Gill
Shubman Gill. (Image Source: AFP)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2022 से ही लगातार भारतीय वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई शानदार पारियाँ खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है। हाल ही में बीते एशिया कप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम में जगह मिली है।

यदि शुभमन गिल के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 33 मैचों में 64.41 की शानदार औसत के साथ 1739 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है। गिल इस बार घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को तैयार हैं।

2. Shreyas Iyer:

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI/Twitter)

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले साल वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में उभरे थे। हालांकि, वह इस साल लगातार चोट से जूझ रहे हैं और समय-समय और टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्हें भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

हालांकि, एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल होने के चलते उनके वर्ल्ड कप खेलने पर संशय बना हुआ है। लेकिन यदि वह टूर्नामेंट शुरू होने तक फिट होते हैं तो उन्हें इस साल वर्ल्ड कप डेब्यू करने का मौका मिलेगा। अय्यर ने अपने वनडे करियर में अब तक 44 मैचों की 39 पारियों में 45.69 की औसत से 1645 रन बनाए हैं।

3. Shardul Thakur:

Shardul Thakur
Shardul Thakur. (Image Source: AFP)

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। वह अहम मौकों पर विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते चयनकर्ताओं, टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। अब वह भी इस साल पहली बार वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

निचले क्रम में आकर अच्छी-खासी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखने के चलते उन्हें टीम में जगह दी गई है। ठाकुर ने अब तक 42 वनडे मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए एक अर्धशतक के साथ 329 रन भी बनाए हैं।

4. Mohammed Siraj:

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2022 से ही लगातार भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं। वह आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर भी रह चुके हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। अब वह भारत की जर्सी में वर्ल्ड कप डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार हैं।

सिराज ने हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 16 गेंदों पर ही 5 विकेट चटका डाले थे। उन्होंने उस मुकाबले में 7 ओवरों में मात्र 21 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने अपने एक ओवर में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। सिराज ने अपने वनडे करियर में 29 मैचों की 28 पारियों में कुल 53 विकेट चटकाए हैं।

5. Axar Patel:

Axar Patel
Axar Patel. (Image Source: BCCI)

स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस साल पहली बार वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। भारत में उनके आँकड़े बेहद ही शानदार हैं।

यदि अक्षर पटेल के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 54 मैच खेले हैं। इसकी 50 पारियों में उन्होंने 59 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 अर्धशतकों के साथ 481 रन भी बनाए हैं। वह निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं।

6. Ishan Kishan:

Ishan Kishan
Ishan Kishan. (Image Source: AFP)

ईशान किशन ने 2021 में भारत की ओर से वनडे डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अधिकतर मैच 2022 और 2023 में खेलने को मिले। दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में दोहरे शतक के बाद उन्हें आगामी कुछ मैचों से बाहर भी कर दिया गया था। उन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक लगाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

इसके तुरंत बाद उन्होंने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया। 20 वनडे पारियों में 847 रन बना चुके ईशान किशन इस साल वर्ल्ड कप डेब्यू करने को तैयार हैं।

7. Suryakumar Yadav:

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. (Image Source: AFP)

33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर की ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन वह अपने T20I करियर जैसी सफलता नहीं पा सके। हालांकि, चयनकर्ताओं, टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने उन पर भरोसा जताते हुए वर्ल्ड कप 2023के लिए भारतीय टीम में चुना है।

सूर्यकुमार यादव इस साल अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने को तैयार हैं। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि वह अपने पिछले 18 वनडे पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। हालांकि, उन्हें बहुत ही कम मैचों में या छोटी टीमों के खिलाफ ही खेलने का मौका मिल सकता है।

Latest News
Advertisement