WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करते ही Jade Cargill ने दिया बड़ा बयान, डेब्यू से पहले ही कई टॉप सुपरस्टार्स को दे डाली चेतावनी

WWE में शामिल होते ही जेड कारगिल ने दिया बेखोफ बयान।
पिछले कुछ समय से पूर्व AEW सुपरस्टार जेड कारगिल (Jade Cargill) के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की अफवाहें सामने आ रही थीं। सभी को ऐसा लग रहा था की ये सिर्फ एक अफवाह है, लेकिन अब WWE ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जेड कारगिल को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाने की बात कंफर्म कर दी है। वहीं कारगिल ने भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अपनी उत्साह जाहिर की है, साथ ही उन्होंने इस कंपनी के कई टॉप विमेंस सुपरस्टार्स को आने से पहले ही चेतावनी दे दी है।
बता दें, पूर्व AEW विमेंस चैंपियन जेड कारगिल काफी प्रतिभाशाली और ताकतवर है, इसलिए ये तो तय है कि डेब्यू के तुरंत बाद हम उन्हें इस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ एक बढ़िया स्टोरीलाइन में देखेंगे। इसके अलावा शायद वो बहुत जल्द WWE विमेंस चैंपियन भी बन सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इसमें किसी को भी हैरानी नहीं होगी। क्योंकि उनका कौशल बहुत अधिक है। बता दें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद जेड कारगिल ने एक ट्वीट के जरिए WWE की दो टॉप विमेंस स्टार्स शार्लेट फ्लेयर और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को ललकारा है।
Jade Cargill ने रिया रिप्ली पर कसा तंज
यही नहीं, जेड कारगिल ने WWE चैंपियन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, मेरा WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग उनके टाइटल रन से काफी ज्यादा बेहतर है।
जेड कारगिल ने ट्वीट करते हुए लिखा “मैंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, यह ऑफिशियल हो चुका है। शार्लेट फ्लेयर मैं जानती हूं कि आप तब तक मेरे बारे में परवाह नहीं करेंगी जब तक मैं टाइटल नहीं जीत जाती हूं, इसलिए मेरा इंतजार करें। और कौन मेरे साथ स्पॉटलाइट शेयर करना चाहता है? रिया? मेरा अनाउंसमेंट उनके टाइटल रन से काफी ज्यादा बेहतर है।”
Jade Cargill के निशाने पर है ये सुपरस्टार्स
WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद जेड कारगिल, द मास्क्ड मैन पॉडकास्ट में दिखाई दीं, जहां उन्होंने उन संभावित WWE सुपरस्टार्स के नाम बताए जिनके साथ वह भविष्य में काम करना चाहती हैं।
कारगिल ने कहा “WWE में बहुत सारे नाम हैं, वहां निया जैक्स है, रिया रिप्ले है, शार्लेट फ्लेयर है, वहां बियांका बेलेयर है। कई सारे नाम है, केवल एक रेसलर नहीं है। मैं इन सभी सुपरस्टार्स को धाराशायी करना चाहती हूं, जैसा की मैनें कहा मैं WWE में अपनी पहचान बनाने के लिए आई हूं। इसलिए जो कोई भी मुझसे टकराना चाहता है, वो आ सकता है।”
AEW में Jade Cargill को मिला था बड़ा पुश
जेड कारगिल (Jade Cargill) का AEW रन काफी शानदार था, उन्होंने लगातार कई मैचों में जीत हासिल करके अपने नाम एक अनडिफीटेड स्ट्रीक की थी। कारगिल को लगातार 60 मैचों में जीत हासिल हुई थी। इसके बाद उन्हें अंतत: क्रिस स्टेटलैंडर ने (AEW डबल और नथिंग 2023) में हराकर TBS चैंपियनशिप जीतते हुए, लंबे समय से चले आ रहे उनके अनडिफीटेड स्ट्रीक को समाप्त किया था।
यही नहीं, क्रिस स्टेटलैंडर ने AEW Rampage के एक एपिसोड में हुए रीमैच में भी जेड कारगिल को हराया था। वो मैच जेड कारगिल का AEW में आखिरी मैच था, मैच के बाद क्रिस स्टेटलैंडर ने कारगिल का हाथ हवा में उठाते हुए उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया था। अब देखना यह दिलचस्प होगा की WWE में डेब्यू करने के बाद वो क्या कमाल करती हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल