WWE न्यूज

ये उभरता हुआ सितारा होगा John Cena का अगला प्रतिद्वंद्वी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

September 18 2023
ये उभरता हुआ सितारा होगा John Cena का अगला प्रतिद्वंद्वी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
0

जॉन सीना की वापसी के बाद से फैंस उनके मैच का इंतजार कर रहे हैं।

जॉन सीना (John Cena) काफी लंबे इंतजार के बाद WWE में लौटे, बता दें अब वो लगातार सात हफ्तों तक स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आने वाले हैं। इस बीच सीना ने पेबैक 2023 की मेजबानी की और एलए नाइट बनाम द मिज मैच के लिए विशेष अतिथि रेफरी के रूप में काम करते हुए नजर आए। उनकी वापसी के बाद, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वो एक बड़ी स्टोरी लाइन का हिस्सा बनेंगे और एक रोमांचक मुकाबले में नजर आएंगे।

उम्मीद है कि WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट फास्टलेन में हमें जॉन सीना का एक मैच देखने को मिलेगा। हालांकि इस बीच उनके संभावित रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 प्रतिद्वंद्वी के नाम का खुलासा हो गया है

John Cena के रॉयल रंबल प्रतिद्वंद्वी का नाम आया सामने

BWE (रेसल ऑप्स के माध्यम से) के रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल 2024 में जॉन सीना (John Cena) का सामना सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी स्टोरी लाइन को थोड़ा लंबा चलाने और रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले रॉयल रंबल में उनके बीच एक मैच कराने की संभावना है।।

जब सीना स्मैकडाउन में वापस आए, तो उनका सामना सबसे पहले जिमी उसो से हुआ, जिन्होंने उनकी वापसी के प्रति नफरत व्यक्त की। जिमी ने कहा कि कोई नहीं चाहता था कि सीना वापस आएं क्योंकि हर कोई जिमी को देखने आए हैं। इसके जवाब में सीना ने भी उनका अपमान करते हुए कहा की गलत उसो ने WWE छोड़ दिया है, इसके बाद सीना ने जिमी को अपना फिनिशर ‘एए’ भी दिया।

उस झगड़े के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट में जिमी ने एक बार फिर सीना के सेगमेंट में खलल डाला। इसके बाद सोलो सिकोआ भी  वहां आए और दोनों ने मिलकर सीना पर हमला किया। हालांकि सही समय पर एजे स्टाइल्स ने आकर सीना को उन दोनों के हमले से बचाया और सीना के साथ मिलकर स्टाइल्स ने जिमी और सोलो को मारकर रिंग से बाहर भेज दिया। अब संभावना है कि इस टकराव के बाद जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का जिमी उसो और सोलो सिकोआ के साथ WWE फास्टलेन में एक टैग टीम मैच हो सकता है।

Solo Sikoa के लिए एक सिंगल्स मैच है जरूरी

सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई भी सिंग्लस मैच नहीं लड़ा है। वो अब तक केवल तीन प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान वो केवल टैग टीम मैच का ही हिस्सा रहे हैं। इसलिए जॉन सीना के साथ अगर उनकी राइवलरी आगे बढ़ती है, तो संभवत: हमें उनके बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। ये सिंगल्स मैच निश्चित रूप से सिकोआ के करियर के लिए भी कई मायनों में जरूरी है, ताकि उनका कौशल सभी के सामने आ सके और वो अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सके।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.