IND vs PAK: 173 दिन बाद वापसी कर चमके KL Rahul, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका छठा वनडे शतक

KL Rahul ने 100 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते यह मुकाबला रविवार को मात्र 24.1 ओवरों तक ही खेला जा सका और अब बचा हुआ मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया है।
सबसे पहले मैच के बारे में अधिक बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और केएल ने तीसरे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की बड़ी साझेदारी करके भारत को एक बड़े टोटल तक पहुँचाया।
KL Rahul ने जड़ा अपने वनडे करियर का छठा शतक:
केएल राहुल ने इस मैच में अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने इसी मैच में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली की भी बराबरी की है। बता दें कि दोनों ही बल्लेबाजों ने 53 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में इन दोनों बल्लेबाजों का नाम चौथे स्थान पर आता है।
गौरतलब हो कि, केएल राहुल ने इस मैच में काफी धीमी शुरुआत की थी। वह इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने सबसे पहले 60 गेंद पर अपना 50 रन बनाए थे और फिर अगली 40 गेंद पर 50 रन और जोड़ा। उन्होंने इस मैच में 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। पहले दिन के खेल तक वह 28 गेंदों पर मात्र 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
यह भी बता दें कि, केएल राहुल ने आईपीएल के दौरान चोट लगने के बाद अब जाकर क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। उन्होंने वापसी करते ही अपनी पहली पारी में शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट के भरोसे को जीता है। बता दें कि, राहुल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिली है।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 49वें मैच के बाद, CSK vs PBKS
- RR vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 50, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)