KL Rahul की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द श्रीलंका के लिए भरेंगे उड़ान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, KL Rahul भारत की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 टीम का हिस्सा होंगे।
टीम इंडिया वर्तमान में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) 2023 में शामिल है, जो 30 अगस्त से शुरू हुआ है। बता दें भारत ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच शनिवार, 2 सितंबर को पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला। दुर्भाग्य से, बारिश के चलते मैच की दूसरी पारी पूरी तरह से बर्बाद हो गई और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। जिस वजह से भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही।
ऐसे में भारत को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अपना अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ हर हाल में जीतना ही होगा। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जारी उनके फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है, और अब उन्होंने आगामी एशिया कप के बाकी मैचों में खेलने के लिए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है।
केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत की टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं - रिपोर्ट
बता दें IPL 2023 के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। सर्जरी के बाद उन्होंने NCA में जमकर पसीना बहाया और अपनी फिटनेस एक बार फिर से प्राप्त की, जिसके बाद उनका एशिया कप की टीम में चयन भी हुआ। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले वो एक बार फिर से चोटिल हो गए, ये चोट पहली वाली चोट से अलग थी। इसके बाद कोच राहुल द्रविड ने भी बयान दिया की, राहुल शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे और फिलहाल NCA में ही रहकर अपनी फिटनेस प्राप्त करेंगे।
राहुल द्रविड़ ने ये भी कहा कि हम राहुल की फिटनेस पर अपडेट लेते रहेंगे। लेकिन भारत के लिए एक अच्छी खबर ये है कि सुपर-4 के बड़े मुकाबलों से पहले राहुल पूरी तरह फिट हो गए हैं, राहुल ने अपने फिटनेस टेस्ट का आखिरी दौर पास कर लिया है। अब उनके जल्द श्रीलंका के लिए उड़ान भरने की संभावना है। बता दें सिर्फ एशिया कप ही नहीं राहुल विश्व कप टीम में भी शामिल होने के बड़े उम्मीदवार है, ऐसे में संजू सैमसन का पत्ता कटने की पूरी संभावना है।
राहुल ने किशन की गैरमौजूदगी में किया कमाल
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा, रोहित, विराट, शुभमन और श्रेयस सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऐसे में राहुल की गैरमौजूदगी में उनकी जगह नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने भारत की डगमगाती पारी को संभाला और उनका साथ उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया। ईशान और पंड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी के बदौलत, भारत 48.5 ओवर में 266 रन बना सकी।
ऐसे में अब सवाल ये है कि केएल राहुल (KL Rahul) के टीम में वापस आने के बाद क्या ईशान किशन को मौका मिलेगा या नहीं ये एक सवाल है। हालांकि ईशान का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, इसलिए उन्हें बाहर बिठा देना भी बिल्कुल ठीक नहीं रहेगा। बता दें विश्व कप के लिए भारत 5 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगा।
चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर शनिवार को पल्लेकेले पहुंचे और IND-PAK मैच रद्द होने के बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ एक छोटी बैठक भी की। राहुल विकेटकीपिंग करेंगे और किशन उनके बैकअप होंगे, इसका मतलब है कि संजू सैमसन टीम से बाहर होंगे। जबकि सूर्यकुमार यादव अपनी जगह बरकरार रखेंगे। दो और नाम जिन्हें शामिल नहीं किया गया, वे हैं तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा बाकी टीम एशिया कप 2023 जैसी ही होने की पूरी संभावना है।
विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान