Asian Games: नेपाल के स्टार बल्लेबाज कुशल मल्ला ने तोड़ा Rohit Sharma का विश्व रिकॉर्ड, महज 34 गेंदों में जड़ा टी20 शतक

नेपाल के क्रिकेटर कुशल मल्ला ने सबसे तेज टी20 शतक का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट के पहले ही मैच में एक बड़ा कारनामा हमें देखने को मिला है। बता दें नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने बुधवार, 27 सितंबर को इतिहास रच दिया है। बता दें 19 वर्षीय मल्ला ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़कर, एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। यह रिकॉर्ड पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) के नाम संयुक्त रूप से था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने असाधारण प्रदर्शन किया, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। उन्होंने केवल 50 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए, जो अपने आप में एक प्रभावशाली उपलब्धि है। ये पारी अपने आप में खास इसलिए है, क्योंकि उन्होंने विश्व क्रिकेट को दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और डेविड मिलर को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Asian Games में Kushal Malla ने रोहित-मिलर को पछाड़ा
कुशल मल्ल की उल्लेखनीय उपलब्धि से पहले, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था। रोहित ने दिसंबर 2017 में इंदौर में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान 35 गेंदों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। जबकि मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। हालांकि, मल्ला के असाधारण प्रदर्शन ने नेपाल ने एक आसान जीत हासिल की और अपने एशियन गेम्स के सफर की शानदार शुरुआत की।
नेपाल के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड
इस मैच की बात करें तो नेपाल ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। नेपाल ने 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले टी20 का सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान टीम के नाम था, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन का टोटल बनाया था। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई है।
वहीं उनके स्टार ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक को तोड़ दिया है। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल 9 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि युवराज ने 12 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK