टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

कुल पांच क्रिकेटरों ने वनडे क्रिकेट में 13,000 से अधिक रन बनाए हैं।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट की दुनिया में, कुछ खास बल्लेबाजों ने असाधारण बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया है, और अपने नाम कई अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। वनडे में 10,000 रन से अधिक रन बनाने वाले 14 खिलाड़ियों में से केवल कुछ ही इस प्रारूप में 13,000 रन या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाए हैं।
इन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह मजबूत कर ली है। विशेष रूप से, विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में 13,000 रन हासिल करने वालों बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल हुए हैं। जिससे वह इस उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। आइए अब उन बल्लेबाजों की सूची पर एक नजर डालें, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 13,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
यहां उन बल्लेबाजों की सूची दी गई है जिन्होंने वनडे में 13,000 से अधिक रन बनाए हैं।
5. Sanath Jayasuriya – 13,430 रन:

सनथ जयसूर्या ने अपने शानदार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) करियर के दौरान 445 मैच खेले। वह कुल 13,430 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 189 रन था। उनके शानदार रिकॉर्ड में 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।
4. Ricky Ponting – 13,704 रन:

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने उल्लेखनीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) करियर के दौरान 375 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 164 रन बनाते हुए कुल 13,704 रन बनाए। वहीं उनके प्रभावशाली वनडे रिकॉर्ड में 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं।
3. Virat Kohli – 14,000 रन:

विराट कोहली ने अब तक 299 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है। उनका वनडे प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है, उनके नाम 51 शतक और 73 अर्धशतक हैं। विशेष रूप से, वह एकदिवसीय क्रिकेट में 14,000 से अधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
2. Kumar Sangakkara – 14,234 रन:

कुमार संगकारा ने अपने शानदार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) करियर में 404 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 169 रन बनाते हुए कुल 14,234 रन बनाए। वहीं उनके प्रभावशाली वनडे रिकॉर्ड में 25 शतक और शानदार 93 अर्धशतक शामिल हैं।
1. Sachin Tendulkar – 18,426 रन:

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर के दौरान 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच खेले। इन मैचों में, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से कुल 18,426 रन बनाए और नाबाद 200* रन का अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया। उनके अविश्वसनीय वनडे रिकॉर्ड में 49 शतक, असाधारण 96 अर्धशतक और एक ऐतिहासिक दोहरा शतक शामिल है। इन आंकड़ों ने उन्हें क्रिकेट इतिहास का महानतम बल्लेबाज बनाया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MI vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 21, IPL 2025 (Indian T20 League)
- SRH vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 19, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 18वें मैच के बाद, PBKS vs RR
- IPL में रोहित शर्मा की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- PBKS vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 18, IPL 2025 (Indian T20 League)