Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

एशिया कप में करारी हार के बाद Pakistan को लगा एक और तगड़ा झटका, ये स्टार बॉलर हो सकता है World Cup 2023 के शुरुआती मैचों से बाहर

Published at :September 15, 2023 at 8:46 PM
Modified at :September 15, 2023 at 8:48 PM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


आगामी World Cup से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है।

हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह उस मैच में बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके थे। इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने संभावना जताई है कि नसीम शाह वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में पाकिस्तान के शुरुआती मैचों में हिस्सा लेने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे

आपको बता दें कि, नसीम शाह इस समय दाहिने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब तक उनकी रिकवरी में लगने वाले समय के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन कप्तान बाबर आजम अपने बयान के दौरान वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत तक नसीम शाह के फिट होने को लेकर संशय में दिखे।

हालांकि, बाबर आजम को इस बात पर अधिक विश्वास है कि पीठ की समस्या से जूझ रहे हारिस रऊफ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे। नसीम शाह को इंजरी के चलते एशिया कप के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा था, लेकिन पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर रउफ को एशिया कप से बाहर भी नहीं किया था।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंतिम गेंद पर मिली हार के चलते एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद बात करते हुए बाबर आजम तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 के लिए हारिस रऊफ के फिट होने की संभावना को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन नसीम शाह के बारे में उन्होंने कुछ स्पष्ट बात नहीं कही।

बाबर आजम ने नसीम शाह और हारिस रउफ पर दिया बड़ा बयान:

जब बाबर आजम से यह पूछा गया कि नसीम और रऊफ के बाहर होने पर पाकिस्तान के पास क्या योजनाएं हैं तो उन्होंने कहा: "मैं आपको बाद में बताऊंगा," अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं। लेकिन हां, हारिस रऊफ को अधिक समस्या नहीं हैं। उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन है, लेकिन वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे। नसीम शाह भी… उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं, मुझे नहीं पता कि रिकवरी कब तक होगी। लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह भी बाद में वर्ल्ड कप में होंगे। लेकिन देखते हैं।"

हालांकि, पीसीबी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि नसीम की चोट कितनी गंभीर है। वह इस समय दुबई में अपने दाहिने कंधे के नीचे की मांसपेशियों की चोट का स्कैन करा रहे हैं। सोमवार को भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उनको यह समस्या हुई थी। इसके बाद उनको ओवर के बीच में ही बाहर जाना पड़ा था। इसके तुरंत बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके अलावा, हारिस ने भी उस दिन गेंदबाजी नहीं की थी, क्योंकि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप को देखते हुए सावधानी बरत रही थी।

Latest News
Advertisement