BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में मेहदी हसन और नजुमुल शान्तो का कमाल, शतकीय साझेदारी कर टीम को पहुंचाया 300 के पार

मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने शतक लगाकर अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को संकट से बाहर निकाला।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के अहम मुकाबले में बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) और नजुमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए इतिहास रच दिया है। नजमुल हुसैन और मेहदी हसन बांग्लादेश के लिए एक ही वनडे में शतक लगाने वाली 5वीं जोड़ी बन गए हैं। मेहदी और नजमुल दोनों ने अपना दूसरा वनडे शतक लगाया है। इन दोनों ने ग्रुप बी के अपने अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया है।
BAN vs AFG: मेहदी-नजमुल ने शतक बनाया
मेहदी हसन मिराज ने नजुमुल हुसैन शान्तो के साथ मिलकर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी साझेदारी से बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। मिराज और शान्तो ने तीसरे विकेट के लिए 194 से अधिक रनों की बड़ी साझेदारी की। दुर्भाग्य से, मेहदी को रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा क्योंकि स्ट्रोक खेलते समय उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी। वहीं विकेट पर 42 ओवर बिताने के दौरान वह पसीने से लथपथ भी दिखे। मेहदी को नियमित सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तमीम इकबाल की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने के लिए कहा गया था।
स्पिन ऑलराउंडर मिराज ने अपनी पारी में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 115 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मिराज की पारी और नजमुल हुसैन शान्तो के साथ उनकी साझेदारी के बाद बांग्लादेशी प्रशंसक बिल्कुल रोमांचित थे। उन्होंने अपनी साझेदारी के दौरान स्कोरिंग रेट को ऊंचा रखा और बीच के ओवरों में अफगानिस्तानी स्पिनरों को कोई दबाव नहीं बनाने दिया। नजमुल हुसैन ने भी एशिया कप में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और अपना दूसरा वनडे शतक बनाया।
नजमुल की बैक-टू-बैक बड़ी पारी
नजमुल हुसैन 104 रन के स्कोर पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए, क्योंकि वह सिंगल चुराते समय फिसल गए थे। नजमुल हुसैन शान्तो ने मेहदी हसन मिराज का अच्छा साथ दिया और अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं नजमुल हुसैन शान्तो टूर्नामेंट में लगातार दो पचास से अधिक स्कोर के साथ एशिया कप 2023 में अग्रणी रन-स्कोरर भी बन गए हैं। नजमुल ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैच में 89 रन बनाए।
बांग्लादेश 330+ रन के आंकड़े तक पहुंच गया है, और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेहदी और नजमुल हुसैन के बीच मध्य ओवर में शानदार साझेदारी हुई थी। इन दोनों ने ही रन रेट को एक समय के लिए भी कम होने नहीं दिया था। वहीं मुशफिकुर रहीम 15 गेंदों में 25 रनों की अहम पारी खेली।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल