टॉप 10 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ODI World Cup में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

अब तक ये सभी गेंदबाज भारतीय टीम के लिए विश्व कप में कारगर साबित हुए हैं।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) का आगाज 05 अक्टूबर से भारत में हो चुका है। 22 अक्टूबर तक इसके 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 के 21वें मैच में 5 विकेट लेकर चटकाए हैं। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट हासिल किया है।
आपको बता दें कि, भारतीय टीम अब तक 2 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी है, जिसमें गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया है। विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ सबसे ऊपर हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने 44-44 विकेट चटकाए हैं। यहां हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 10 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन भारतीय गेंदबाजों ने ODI World Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं:
10. Harbhajan Singh - 20 विकेट:
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह विश्व कप 2011 में विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2003 से लेकर 2011 तक भारत के लिए 21 विश्व कप मैचों में प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 40.40 की औसत से 20 विकेट चटकाए।
9. Yuvraj Singh - 20 विकेट:
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर न सिर्फ 2011 में विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। उन्होंने भारत के लिए 2003 से लेकर 2011 तक 23 विश्व कप मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.10 की औसत से 20 विकेट चटकाए।
8. S Madan Lal - 22 विकेट:
विश्व कप 1983 में विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय स्पिनर मदन लाल ने 1975 से लेकर 1983 तक भारत के लिए 11 विश्व कप मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19.36 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए थे।
7. Manoj Prabhakar - 24 विकेट:
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर इस सूची में शामिल उन गेंदबाजों में से एक हैं, जो कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके। उन्होंने 1987 से लेकर 1996 तक 19 विश्व कप मैचों में 26.66 की औसत से 24 विकेट चटकाए थे।
6. Kapil Dev - 28 विकेट:
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव 1983 में अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं। वह विश्व कप का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान भी हैं। कपिल ने 1979 से लेकर 1983 तक 26 विश्व कप मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 31.85 की औसत से 28 विकेट चटकाए थे।
5. Anil Kumble - 31 विकेट:
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले अपने करियर में कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके हैं। हालांकि, वह 2003 में उपविजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। कुंबले ने 1996 से लेकर 2007 तक 18 विश्व कप खेले थे, जिसमें उन्होंने 22.83 की औसत से 31 विकेट चटकाए थे।
4. Jasprit Bumrah - 36 विकेट:
जसप्रीत बुमराह ने अपना विश्व कप करियर 2019 में शुरू किया था और वह 2023 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले तक कुल 19 विश्व कप मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19.47 की औसत से 36 विकेट चटकाए हैं। विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/39 है, जो उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ लिया था।
3. Javagal Srinath - 44 विकेट:
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1992 में अपना पहला विश्व कप खेला था और उन्होंने अपना आखिरी विश्व कप 2003 में खेला। इस बीच उन्होंने 3 विश्व कप टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 27.81 की औसत से 44 विकेट चटकाए। हालांकि, वह कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके, लेकिन 2003 में उपविजेता भारतीय टीम का हिस्सा जरूर रहे।
2. Zaheer Khan - 44 विकेट:
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह 2011 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उस संस्करण में वह शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। जहीर ने 23 विश्व कप मैचों में 20.22 की औसत से कुल 44 विकेट चटकाए हैं। वर्तमान समय में मोहम्मद शमी के पास उनको पीछे छोड़ने का मौका है।
1. Mohammed Shami - 54* विकेट:
मोहम्मद शमी ने अपना विश्व कप करियर 2015 में शुरू किया था और वह 2023 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले तक कुल 17 विश्व कप मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 12.90 की औसत से 54 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7/57 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। शमी भारत की ओर से विश्व कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान