देखिए: World Cup 2023 से पहले 'मौका मौका' रिटर्न्स! भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Ravindra Jadeja ने पाक फैंस की ली फिरकी

'मौका मौका' पहली बार World Cup 2015 के दौरान फैंस के लिए पेश किया गया था।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, भारत में 10 अलग-अलग मैदानों पर होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आगामी टूर्नामेंट के कई बड़े मैच होने वाले हैं, विश्व कप के उद्घाटन मैच के साथ-साथ, 19 नवंबर को होने वाला फाइनल मैच भी इस मैदान पर ही खेला जाएगा। इसके साथ ही 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले की मेजबानी भी अहमदाबाद का ये चर्चित मैदान ही करेगा।
मौका मौका रिटर्न!
आईसीसी आयोजनों के आधिकारिक प्रसारणकर्ता, स्टार स्पोर्ट ने भारत बनाम पाकिस्तान के बड़े मुकाबले से पहले 'मौका मौका' विज्ञापन का एक नया संस्करण जारी कर दिया है। 'मौका मौका' को पहली बार विश्व कप 2015 के दौरान प्रशंसकों के बीच पेश किया गया था। दरअसल, यह विज्ञापन विश्व कप मैचों में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे को उजागर करता है। 'मौका मौका' में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए ये दिखाया गया है कि उनके पास एक और मौका है, भारत के खिलाफ विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल करने का। क्योंकि वो हर बार नाकाम साबित हुए हैं।
नए विज्ञापन में रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम की तरफ से दिखाया गया है। विश्व कप में जाने वाली स्टार स्पोर्ट्स की नई टैगलाइन वनडे का भूत सवार, पहले के मुकाबले थोड़ा बदला गया है। इस बार के विज्ञापन में भारतीय और पाकिस्तानी प्रशंसकों को भूत के रूप में दर्शाया गया है, और वे अपनी पसंदीदा टीम की जीत का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय प्रशंसक 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 8वीं जीत का इंतजार कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी प्रशंसक भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने विश्व कप में पाकिस्तान को अब तक कुल 7 बार हराया है। अब तक खेले हर बड़े आयोजन में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ है। पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ अभी तक केवल एक बार, 2021 टी20 विश्व कप में बाबर आजम के नेतृत्व में जीत हासिल की है। हालांकि वो टी20 विश्व कप था, न की 50 ओवर का विश्व कप। इसके अलावा, 1992 में अपने पहले विश्व कप मुकाबले के बाद से उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में जीत हासिल नहीं की है।
दोनों टीमों ने एशिया कप 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले हैं। भारत ने सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी, जबकि ग्रुप राउंड का मैच पहली पारी के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2023 विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल