khelNowLogo
Login
कबड्डी न्यूज

पीकेएल के हर सीजन में खेलने वाले खिलाडियों की लिस्ट

Rahul GuptaRahul Gupta

September 21 2023
PKL पीकेएल के हर सीजन में खेलने वाले खिलाडियों की लिस्ट

इस लिस्ट में कई बड़े प्लेयर शामिल हैं।

प्रो कबड्डी लीग का आगाज 2014 में हुआ था और तबसे लेकर अभी तक इसके कुल 9 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 9 सीजन के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। पहले सीजन में जो खिलाड़ी खेले थे उनमें से ज्यादातर अब या तो रिटायर हो चुके हैं या फिर कोच बन चुके हैं। अजय ठाकुर, राकेश कुमार, अनूप कुमार, मनप्रीत सिंह और जोगिंदर नरवाल जैसे प्लेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। इन्होंने पीकेएल में हिस्सा लिया और उसके बाद कोच बन गए।

हालांकि कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहले सीजन से लेकर अभी तक लगातार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने हर एक सीजन में खेला है। हम आपको ऐसे ही टॉप-8 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

राहुल चौधरी

इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिग्गज रेडर राहुल चौधरी हैं जो पीकेएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। राहुल चौधरी ने 2014 में तेलुगु टाइटंस के साथ अपने पीकेएल करियर का आगाज किया था और इसके बाद लगातार छह सीजन तक उनके लिए ही खेला। उसके बाद वो तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा बने। राहुल चौधरी पीकेएल में 800 प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने चौथे सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी जीता था। इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। पिछले सीजन वो जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे।

गिरीश एर्नाक

पीकेएल के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक गिरीश एर्नाक भी पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। उन्होंने अपना डेब्यू पुनेरी पलटन के लिए किया था। दो सीजन इस टीम के साथ खेलने के बाद वो तीसरे सीजन बंगाल वारियर्स टीम का हिस्सा बने। वहीं आठवें सीजन में उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए भी खेला और 9वें सीजन में एक बार फिर से बंगाल वारियर्स के लिए खेलते हुए नजर आए। अभी तक टोटल वो 143 मैचों में 369 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।

रण सिंह

बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रण सिंह ने अपना पीकेएल डेब्यू जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ किया था और इस सीजन टीम ने टाइटल भी अपने नाम किया था। चार सीजन तक जयपुर के लिए खेलने के बाद वो पांचवें सीजन में बंगाल वारियर्स का हिस्सा बने और इस टीम के लिए दो सीजन तक खेला। सातवें सीजन में वो तमिल थलाइवाज का हिस्सा बने और आठवें सीजन में एक बार फिर बंगाल वारियर्स की तरफ से खेला। 9वें सीजन में वो बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा थे। ओवरऑल 142 मैचों में वो 378 प्वॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

रविंदर पहल

द हॉक के नाम से मशहूर और पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक रविंदर पहल भी पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। उन्होंने अपना डेब्यू दबंग दिल्ली के लिए किया था और इसके बाद तीन सीजन तक इसी टीम के लिए खेला। पांचवें सीजन में वो बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा बने और छठे सीजन में एक बार फिर दबंग दिल्ली में वापसी की। आठवें सीजन में वो गुजरात की तरफ से खेले और पिछला सीजन तेलुगु टाइटंस की तरफ से खेला था। ओवरऑल वो 124 मैचों में 353 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।

संदीप नरवाल

संदीप नरवाल एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने पीकेएल में अभी तक कई टीमों के लिए खेला है। उन्होंने पीकेएल में अब तक 156 मैच खेला है और 360 टैकल प्वांइट हासिल किए हैं। दबंग दिल्ली को चैंपियन बनाने में काफी अहम योगदान देने वाले संदीप नरवाल ने अपने करियर में कुल 30 सुपर टैकल और 18 हाई-5 भी हासिल किया है।

विशाल माने

कवर डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले विशाल माने ने अपना पीकेएल डेब्यू यू-मुम्बा के लिए किया था और लगातार तीन सीजन तक इसी टीम के लिए खेले। इसके बाद वो बंगाल वारियर्स की टीम में चले गए जहां पर उन्होंने सिर्फ एक ही सीजन खेला और फिर पांचवें सीजन में पुनेरी पलटन का हिस्सा बने। इसके बाद वो दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा बने और सातवें सीजन तक उनके लिए ही खेला। आठवें सीजन में वो बंगाल वारियर्स की टीम में गए और पिछला सीजन यू-मुम्बा के लिए खेला था। अभी तक 135 मैचों में वो 203 टैकल प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं।

सुकेश हेगड़े

लेफ्ट रेडर के तौर पर खेलने वाले सुकेश हेगड़े ने अपना डेब्यू तेलुगु टाइटंस के लिए किया था। इसके बाद पांचवें सीजन में वो गुजरात जायंट्स टीम में चले गए और उनकी कप्तानी भी की। इसके बाद वो तमिल थलाइवाज और बंगाल वारियर्स के लिए भी खेले। पिछले सीजन सुकेश हेगड़े पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा थे। एक रेडर के तौर पर सुकेश ने अभी तक 116 मैचों में 487 प्वॉइंट हासिल किए हैं।

प्रशांत कुमार राय

पुनेरी पलटन के लिए अपना डेब्यू करने वाले प्रशांत कुमार राय भी अभी तक हर एक पीकेएल सीजन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 123 मैच खेले हैं और 510 प्वॉइंट हासिल किए हैं। अभी तक के 9 पीकेएल सीजन में प्रशांत कुल सात टीमों के लिए खेल चुके हैं और इससे पता चलता है कि वो लगातार टीम चेंज करते रहे हैं। पिछले सीजन वो गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.