WWE Raw (September 11, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

इस हफ्ते हमें Raw में कुछ शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं।
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का 11 सितंबर, 2023 का एपिसोड वर्जीनिया के नॉरफॉक में स्कोप एरीना से लाइव प्रसारित होने वाला है। इस एपिसोड में कुछ बढ़िया मैच और सेगमेंट होने की बड़ी उम्मीदें हैं। इस आर्टिकल में हम आपको अनुमानित मैच कार्ड, टॉप प्रिडिक्शन और टेलीकास्ट डिटेल्स के साथ रॉ के इस सप्ताह के एपिसोड की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।
मैच कार्ड और टॉप प्रिडिक्शन
महिला विश्व चैंपियनशिप मैच
रिया रिप्ले इस हफ्ते रॉ पर रकेल रोड्रिग्ज के खिलाफ अपनी महिला विश्व चैंपियनशिप का बचाव करेंगी। पेबैक में उनका पहले से ही एक मैच था, जहां डोमिनिक मिस्टीरियो के दखल के बाद रिया ने मैच जीत लिया था। लेकिन इस सप्ताह रकेल को डोमिनिक से कोई खतरा नहीं होगा, क्योंकि डोम को रिंग साइड से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अटकलों के अनुसार, रिया रिप्ले अपनी महिला विश्व चैंपियनशिप बरकरार रखने के लिए एक बार फिर रकेल रोड्रिग्ज को हरा देंगी या फिर ये मैच डबल काउंट के जरिए भी खत्म हो सकता है।
कोडी रोड्स की रॉ में वापसी
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में अमेरिकन नाइटमेयर यानी कोडी रोड्स की वापसी होगी। वह इस सप्ताह आकर अपने अगले प्रतिद्वंद्वी का नाम बता सकते हैं। अटकलों के अनुसार, जे के रॉ में आने के बाद कोडी रोड्स को स्मैकडाउन में ट्रेड किया जा सकता है। वह अपनी कहानी खत्म करने के लिए स्मैकडाउन में जाएंगे, क्योंकि रोमन रेंस के साथ उनका कभी दोबारा मैच नहीं हुआ था।
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप समारोह
गुंथर ने होन्की टोंक मैन के 455+ दिनों के शासनकाल को पार करते हुए सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले इंटरकांटिनेंटल चैंपियन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, और ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। संभावना है कि इम्पेरियम जिस समय इस रिकॉर्ड को तोड़ने का जश्न मना रहा होगा, उस समय गुंथर को चुनौती देने के लिए उनका अगला प्रतिद्वंद्वी आ सकता है।
जेडी मैक्डोनाघ को द जजमेंट डे में शामिल किया जा सकता है
जेडी मैक्डोनाघ ने द जजमेंट डे को सफल बनाने में विभिन्न अवसरों पर सहायता और मदद की है। वह इस ग्रुप में पिछले कुछ हफ्तों से शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने जजमेंट डे के सदस्यों का सम्मान हासिल किया और इस समय उन्हें जजमेंट डे में शामिल किए जाने की चर्चा भी चल रही है। जिस वजह से संभावना है कि इस सप्ताह मैक्डोनाघ को नए सदस्य के रूप में ग्रुप में शामिल किया जा सकता है।
WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी