Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

Dolph Ziggler को WWE से निकालते ही टूटा कई रेसलिंग दिग्गजों का दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं देख आपके भी छलक जाएंगे आंसू

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 23, 2023 at 12:18 AM
Modified at :September 23, 2023 at 12:22 AM
Dolph Ziggler को WWE से निकालते ही टूटा कई रेसलिंग दिग्गजों का दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं देख आपके भी छलक जाएंगे आंसू

Dolph Ziggler के रिलीज ने WWE फैंस को काफी हद तक हैरान कर दिया है।

WWE ने 21 सितंबर 2023, को कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया, लेकिन सबसे चौकाने वाला जो रिलीज था वो पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का था। जिन्होंने पिछले 19 सालों में न जाने कितने बढ़िया इन रिंग प्रदर्शन दिए हैं और सभी को अपने कौशल से प्रभावित किया है। 

बता दें वैसे तो जिगलर के अलावा और भी कई बढ़िया सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है, जैसे शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin), शैंकी (Shanky), एलायस (Elias), मुस्तफा अली (Mustafa Ali), आदि। लेकिन डॉल्फ जिगलर के रिलीज से न सिर्फ रेसलिंग फैंस, बल्कि WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी निराश हैं। इन सभी बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर भी की है। तो चलिए डॉल्फ जिगलर के रिलीज होने पर रेसलिंग स्टार्स द्वारा किए गए ट्वीट्स पर एक नजर डालते हैं।

इन WWE सुपरस्टार्स ने ट्वीट कर निराशा जाहिर की:

The Rock:

WWE के पूर्व चैंपियन द रॉक ने कहा, "मुझे हाल ही में सुपरस्टार्स के रिलीज के बारे में पता चला। आजकल उन लोगों के लिए समय काफी कठिन है जो कि प्रो रेसलिंग के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। ठीक डॉल्फ जिगलर जैसे बढ़िया सुपरस्टार की तरह। उनका WWE करियर काफी बढ़िया था और मैं हमेशा उनका स्पोर्टर और फैन रहूंगा। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं कि वो और बाकी रिलीज हुए रेसलर्स आगे अपने भविष्य में क्या करने वाले हैं।"

https://twitter.com/TheRock/status/1705046486659334333

John Cena:

जैसा की आप जानते ही होंगे एक समय पर WWE में, जॉन सीना और डॉल्फ जिगलर प्रतिद्वंदी रह चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बढ़िया मुकाबले देखने को मिले थे। डॉल्फ जिगलर ने हमेशा ही अपने प्रदर्शन और कैरेक्टर से सभी का दिल जीता है और शायद जॉन सीना भी उन लोगों में से एक हैं, जिनके दिल में जिगलर ने अपनी छाप छोड़ी है। इसलिए उनके रिलीज होने पर जॉन सीना ने 8 शब्दों में एक दिल छू लेने वाला ट्वीट करते हुए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। जॉन सीना ने अपने ट्वीट में लिखा-

https://twitter.com/JohnCena/status/1704903837147156669

Big E:

पूर्व WWE चैंपियन बिग ई ने भी डॉल्फ जिगलर के रिलीज होने पर उनके सम्मान में एक खास ट्वीट किया। बिग ई ने कहा, “मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे डॉल्फ जिगलर के साथ अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत करने का मौका मिला। मैंने उनके साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखा और समझा। वो सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं जिनके साथ मैंने रिंग शेयर किया है। जिगलर उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद जो कि आपने मेरे लिए किया था।”

https://twitter.com/WWEBigE/status/1704894933755191492

Xavier Woods

न्यू डे के एक और सदस्य जेवियर वुड्स ने भी डॉल्फ जिगलर को लेकर खास ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “डॉल्फ के चैंपियन बनने का क्राउड रिएक्शन उन सबसे बेहतरीन रिएक्शंस में से एक है जो कि मैंने अपने पूरे करियर के दौरान सुना है। वो मेरे पसंदीदा साथियों में से एक हैं जिनके साथ मुझे काम करना अच्छा लगता है, उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है। थैंक्यू डॉल्फ।

https://twitter.com/AustinCreedWins/status/1704935974449688605?s=20
Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement