ICC ODI Rankings: टॉप तीन में शुभमन गिल ने मारी एंट्री, ईशान किशन ने भी लगाई लंबी छलांग

ICC ODI Rankings में शुभमन गिल नंबर 3 पर पहुंच गए हैं, जबकि ईशान किशन ने भी अपने करियर की सबसे लंबी छलांग लगाई है।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसमें भारतीय शीर्ष क्रम को संघर्ष करते देखा गया, और टीम 66/4 पर थी जब ईशान किशन ने जवाबी हमला करते हुए 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हार्दिक पंड्या (87) के साथ 138 रन जोड़कर भारत को संकट से बाहर निकाला।
नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में नेपाल ने भारत के खिलाफ 230 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में 147/0 रन बनाकर 10 विकेट (डीएलएस पद्धति से) से जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 62 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए। इन पारियों के बाद, ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों को फायदा हुआ है और वो नवीनतम वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल और ईशान किशन ने लगाई लंबी छलांग
जहां ईशान पहले वनडे में, तो वहीं गिल के दूसरे मैच में प्रदर्शन ने उन्हें वनडे रैंकिंग में करियर की नई ऊंचाई हासिल करने में मदद की है। विशेष रूप से, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच में अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर 151 बनाया था, अब भी 882 रैटिंग के साथ शीर्ष पर कायम हैं। जबकि रासी वान डेर डूसन 777 रैटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं नेपाल के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल तीसरे स्थान पर आ गए हैं, इससे पहले वो चौथे स्थान पर थे। लेकिन अब उन्होंने 750 रैटिंग के साथ पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को पछाड़ते हुए उनकी जगह ले ली है।
दूसरी ओर, दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी की बदौलत ईशान किशन, वनडे रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए। गिल वनडे रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली, जिन्होंने केवल पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और चार रन बनाए थे, वो इस समय 10वें स्थान पर हैं।
इस बीच, नेपाल के खिलाफ नाबाद अर्धशतक बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय कप्तान 695 रेटिंग अंकों के साथ रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं। भारतीय टीम अब सुपर-4 में अपना अगला मैच खेलेगी। 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उनका मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल