Shubman Gill ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, पहले मैच में फ्लॉप होने की बताई बड़ी वजह
By Subhajit Chakraborty
एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल ने सिर्फ 10 रन बनाए थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को कैंडी में पाकिस्तान के तेज आक्रमण के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। गिल शुरुआती स्पैल में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ दबाव में दिख रहे थे। उन्हें अपनी 32 गेंदों की पारी में अपने पैरों की मूवमेंट को ठीक करने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया था। उन्हें 10 रन पर हारिस रउफ ने आउट किया था।
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय शीर्ष क्रम ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सका था, और टीम ने केवल 66 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन (82) और हार्दिक पंड्या (87) ने भारतीय पारी को संभाला और 5वें विकेट के लिए 138 रन जोड़कर भारत को 266 रन तक पहुंचाया। इस बीच सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने पत्रकारों के कई अहम सवालों के जवाब दिए।
Shubman Gill ने महामुकाबले से पहले साझा किए अपने विचार
शुभमन गिल ने कहा, उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट होने से काफी मदद मिलती है। इससे गेंदबाज के एंगल को समझना काफी आसान हो जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलना मेरे लिए काफी अलग अनुभव था। पहला मैच होने के कारण मेरे ऊपर अतिरिक्त दबाव भी था। विश्व कप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, विश्व कप में हर एक मैच दबाव भरा और अहम होगा, चाहे हम किसी भी टीम के खिलाफ क्यों न खेले। इस समय एशिया कप, हमें विश्व कप की तैयारियों में काफी मदद कर रहा है।
रोहित के साथ बल्लेबाजी करने पर उन्होंने कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं और बड़े शॉट खेलते हैं। वहीं, मैं हवा में कम ही शॉट खेलता हूं और हम एक दूसरे की मदद करते हैं। हम दोनों अलग खिलाड़ी हैं, इसलिए विपक्षी टीम को हमें समझने में आगे जाकर थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
शुभमन ने अपनी फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार आप की बल्लेबाजी शैली में कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं। अगर आप एक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आप कुछ बदल नहीं सकते। आपको केवल अपने गेम और प्लान्स पर भरोसा करना होता है और उसे आगे ले जाना होता है। किसी भी खिलाड़ी को अपने किरदार को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है। हम इसे बखूबी समझते हैं और हालातों को भी जानते हैं।
गिल ने कहा हमें पता है कि हम कहां बल्लेबाजी करेंगे और हम उसी तरह से तैयारी कर रहे हैं। इस स्तर पर आपने पहले भी बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया है। जब भी हम नए गेंदबाज को खेलते हैं तो यह अंतर पैदा करता है। हम पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा नहीं खेलते हैं और इसलिए लंबे समय बाद उनके खिलाफ खेलने से हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
शाहीन और नसीम को लेकर गिल ने कहा “शाहीन गेंद को ज्यादा स्विंग कराते हैं, जबकि नसीम तेज गति के साथ गेंद करते हैं और पिच से मदद लेते हैं। ये दोनों अलग-अलग हालातों में अलग चुनौती पेश करते हैं।” इसलिए बल्लेबाजों को भी इनके सामने शुरू में संघर्ष करते हुए देखा जाता है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.