SL vs PAK Asia Cup सुपर-4 मैच 5: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

SL vs PAK के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप (Asia Cup 2023) अब एक रोमांचक दौर में पहुंच गया है। टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब गुरुवार को दोनों मेजबान देशों के बीच वर्चुअल सेमीफाइनल होगा, यानी की जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। 14 सितंबर (गुरुवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर फोर के पांचवें मैच में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीता, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसलिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच कई मायनों में अहम है।
SL vs PAK: फैंटसी टिप्स
आप इस मैच में श्रीलंका की तरफ से उनके इन फॉर्म खिलाड़ी पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, और चैरिथ असलांका को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप श्रीलंका टीम के स्टार गेंदबाज डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना और मथीशा पथिराना को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये इस अहम मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इनके अलावा आप पाकिस्तान की टीम से इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में मौजूद है, इसलिए इनमें से जिसे भी आप अपनी टीम में शामिल करेंगे वो आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिलाऐंगे।
SL vs PAK: मैच डिटेल्स
मैच: श्रीलंका (SL) बनाम पाकिस्तान (PAK), सुपर फोर मैच 45, एशिया कप 2023
मैच की तारीख: 14 सितंबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे
स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
SL vs PAK: हेड-टू-हेड: एसएल (58) - पाक (92)
इन दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 155 मैच खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 92 जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 58 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। वहीं चार मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए और एक मैच टाई रहा।
SL vs PAK: मौसम रिपोर्ट
कोलंबो में गुरुवार को 29 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है। वहीं 18 किमी/घंटा की मध्यम गति वाली हवा के साथ, नमी का स्तर 90 प्रतिशत रहेगा।
SL vs PAK: पिच रिपोर्ट
अगर बारिश नहीं हुई तो कोलंबो की पिच काफी सूखी होगी, जैसा कि भारत बनाम श्रीलंका के पिछले मैच में देखा गया था। स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी और बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं होगी। यह कम स्कोर वाला मैच होगा और लक्ष्य का पीछा करना कठिन हो जाएगा।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है और अहम मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोलता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
उपकप्तान- डुनिथ वेलालेज (Dunith Wellalage) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, भारत के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वो अपना ये फॉर्म इस अहम मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
SL vs PAK: संभावित प्लेइंग 11:
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
मैच की Dream11
कप्तान- Babar Azam
उप-कप्तान- Dunith Wellalage
विकेटकीपर- Kusal Mendis, Mohammad Rizwan
बल्लेबाज- Babar Azam, S Samarawickrama, Imam-ul-Haq, C Asalanka
ऑलराउंडर- Shadab Khan, D Wellalage
गेंदबाज- Shaheen Afridi, M Theekshana, Mohammad Nawaz
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल