इन पांच लोकप्रिय स्टार्स को WWE जल्द कर सकती है साइन

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया लगातार विकसित हो रही है, नई प्रतिभाएं उभर रहे हैं और दिग्गज रेसलर भी अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित कर रहे हैं। कई ऐसे सितारें हैं जिन्होंने अपने कैरेक्टर और प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और इन चुनिंदा रेसलर्स को हर रेसलिंग कंपनी अपने ब्रांड में शामिल करना चाहती है। बता दें WWE की नजरें भी कुछ ऐसे ही रेसलर्स पर है, जिन्हें वो जल्द साइन कर सकते हैं। फिलहाल ये अफवाह है, लेकिन आप तो जानते हीं हैं WWE सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाने के लिए मशहूर है।
तो चलिए एक नजर डालते हैं उन बढ़िया स्टार्स की तरफ, जो बहुत जल्द WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं।
इन लोकप्रिय स्टार्स को WWE द्वारा करना चाहिए साइन:
5. Kenny Omega
केनी ओमेगा का नाम प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में काफी लोकप्रिय बन गया है। कनाडाई मूल के इस स्टार ने रेसलिंग जगत में तूफान ला दिया है, क्योंकि केनी जहां भी जाते है वहां वो क्लासिक मैच और दिलचस्प स्टोरी लाइन पेश करते हैं। AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में रहते हुए उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा को भली भांति दर्शाया। बढ़िया इन रिंग कौशल, शानदार हाई फ्लाइंग मूव्स और करिश्माई माइक स्किल्स ने उनके कैरेक्टर को काफी चर्चित कर दिया है और उन्होंने बहुत कम समय में काफी नाम कमा लिया है।
ऐसे में अगर WWE केनी ओमेगा को साइन करता है, तो WWE की लोकप्रियता में और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा केनी और WWE के कुछ टॉप सुपरस्टार्स के बीच टकराव फैंस को काफी ज्यादा पसंद आएगा, इसलिए WWE उन्हें अपने ब्रांड में शामिल करने की कोशिश करती हुई नजर आ सकती है।
4. Miro
रेसलिंग की दुनिया में मिरो की यात्रा लचीलेपन और परिवर्तन की रही है। WWE में रुसेव के रूप में सफल प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने AEW की तरफ रुख किया और एक नई पहचान बनाई। उनकी ताकत और इन रिंग कौशल ने उन्हें फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया। इसके अलावा उन्होंने AEW के विकास में भी अहम भूमिका निभाई।
उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए WWE एक बार फिर उन्हें साइन करने पर विचार कर सकता है। अगर वो WWE में वापस आते हैं तो फैंस को काफी ज्यादा खुशी होगी, साथ ही WWE इस समय उन्हें एक बढ़िया स्टोरीलाइन दे सकती है।
3. Alicia Atout
रेसलिंग की दुनिया वैसे तो ज्यादातर इन रिंग कौशल और ताकत के लिए ही जानी जाती है, लेकिन इसके साथ ही एक रेसलर का माइक कौशल भी काफी महत्व रखता है। क्योंकि माइक स्किल्स ही रेसलर के कैरेक्टर को और ज्यादा निखारता है। एलिसिया एटआउट उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी माइक स्किल्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए फैंस के दिल में जगह बनाई है।
ऐसे में एलिसिया एटआउट की मौजूदगी से WWE के रोस्टर को काफी फायदा हो सकता है। अगर वो बेकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और अन्य कुछ प्रमुख रेसलर्स के साथ खास इंटरव्यू करती हैं, तो फैंस उसे काफी ज्यादा पसंद करेंगे। इसलिए अगर एटआउट को WWE साइन करती है तो उनके प्रोग्रामिंग को काफी ज्यादा मिलेगा, और उनके इंटरव्यू की गुणवत्ता में पहले से ज्यादा सुधार आएगा।
2. Will Ospreay
विल ऑसप्रे प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने हाई फ्लाइंग स्किल्स से काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस ब्रिटिश रेसलर ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग जैसे प्रमोशन में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है, जिस वजह से उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हाईफ्लायर्स में से एक माना जाता है। ऑस्प्रे के हाई फ्लाइंग मूव्स जो सामने वाले रेसलर को बुरी तरह से घायल करते हैं, वो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
विल ऑसप्रे को WWE में लाने से कंपनी के हाई फ्लाइंग डिपार्टमेंट और मिड-कार्ड डिवीजनों में बहुत ज्यादा सुधार हो सकता है। रिकोशे, रे मिस्टीरियो और फिन बैलर जैसे रेसलर्स के खिलाफ उनके मैच WWE में हाई-फ्लायर रेसलर्स की पहचान को एक बार फिर से स्थापित कर सकते हैं। इसलिए WWE काफी हद तक उन्हें साइन करने की कोशिश कर सकती है।
1. Adam Brooks
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एडम ब्रूक्स अपने हाई फ्लाइंग मूव्स और शानदार कैरेक्टर के अनूठे मिश्रण के साथ स्वतंत्र रेसलिंग की दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोर रहे हैं। दर्शकों से जुड़ने और रोमांचक मैच देने की उनकी क्षमता उन्हें एक काफी ज्यादा खास बनाती है, जिस वजह से WWE उन्हें साइन करने पर विचार कर सकता है। इस समय WWE को एडम ब्रुक्स जैसे उभरती हुई प्रतिभाओं की काफी ज्यादा जरूरत है, ताकि वो फैंस को कुछ शानदार हाई फ्लाइंग एक्शन वाले मैच दे सके।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK