IND vs BAN: युवा Tilak Varma ने किया वनडे डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पांच बड़े बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया

आखिरी सुपर-4 मैच में कई बदलावों के साथ उतरी है भारतीय टीम।
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में 5 बदलाव किए हैं, जिसके फलस्वरूप तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है।
गौरतलब हो कि, भारतीय टीम सुपर 4 स्टेज में शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है। 17 सितम्बर को उनका मुकाबला श्रीलंका के साथ होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा यह मुकाबला उनके लिए औपचारिकता मात्र है। इसीलिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, ताकि वह रात में बल्लेबाजी कर सकें और अपने आपको आजमा सकें।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने प्लेइंग इलेवन में किए 5 बदलाव:
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में 5 बदलाव किया है। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी कराई गई है, जबकि तिलक वर्मा को भी वनडे डेब्यू कराया गया है।
तिलक वर्मा बन सकते हैं वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा:
मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने आयरलैंड का भी दौरा किया। वह अब तक कुल 7 T20I मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई है। उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते यह अटकलें लगाई जा रही है कि तिलक वर्मा को उनकी जगह पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए संजू सैमसन प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें एशिया कप के लिए नजरदांज किया गया उससे यह माना जा सकता है कि तिलक वर्मा पर कप्तान और टीम मैनेजमेंट अधिक भरोसा जता रहे हैं।
फिलहाल, श्रेयस अय्यर की चोट कितनी गंभीर है और वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं, इसको लेकर बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन यदि अय्यर बाहर होते हैं तो तिलक वर्मा के लिए वर्ल्ड कप खेलने के दरवाजे खुले सकते हैं। लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाना होगा और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतना होगा।
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली